Samsung Micro RGB TV: Samsung ने 2026 के लिए अपनी नई Micro RGB TV Series की घोषणा की है, जिसे CES 2026 में पेश किया जाएगा। इस प्रीमियम टीवी में Sub-100 माइक्रोमीटर RGB LEDs का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतरीन ब्राइटनेस, परफेक्ट ब्लैक और बेहद नैचुरल कलर प्रदान करते हैं।
टीवी 100% BT.2020 कलर गामुट सपोर्ट करता है, जिससे सिनेमैटिक कलर एक्यूरेसी मिलती है। इसके साथ Micro RGB AI Engine Pro हर कंटेंट को AI के जरिए बेहतर बनाता है। नया Eclipsa Audio सिस्टम 3D सराउंड साउंड के साथ थिएटर जैसा ऑडियो अनुभव देता है।
Sub-100 माइक्रोमीटर RGB LEDs का कमाल
Samsung Micro RGB TV की सबसे बड़ी खासियत इसमें इस्तेमाल की गई Sub-100 माइक्रोमीटर रेड, ग्रीन और ब्लू LEDs हैं। ये बेहद छोटे साइज की LEDs पिक्चर को ज्यादा शार्प, क्लियर और नैचुरल बनाती हैं। इसकी वजह से टीवी में परफेक्ट ब्लैक लेवल देखने को मिलता है और HDR कंटेंट पहले से ज्यादा दमदार नजर आता है। कंपनी का कहना है कि यह टेक्नोलॉजी OLED टीवी से भी ज्यादा ब्राइट और डिटेल्ड विजुअल्स देने में सक्षम है।

100% BT.2020 कलर गामुट से मिलेगा सिनेमैटिक एक्सपीरियंस
यह टीवी 100% BT.2020 कलर गामुट को पूरी तरह सपोर्ट करता है, जो कि प्रोफेशनल सिनेमा स्टैंडर्ड माना जाता है। इसका मतलब है कि यूज़र को अल्ट्रा-वाइड कलर रेंज, डीप शेड्स और बेहद सटीक रंग देखने को मिलेंगे। चाहे मूवी हो, स्पोर्ट्स या गेमिंग, हर सीन में कलर ज्यादा रिच और लाइफ-लाइक महसूस होंगे।
Micro RGB AI Engine Pro से स्मार्ट पिक्चर प्रोसेसिंग
Samsung ने इस टीवी में नया Micro RGB AI Engine Pro दिया है, जो AI आधारित इमेज प्रोसेसिंग पर काम करता है। यह इंजन कंटेंट के टाइप को पहचानकर अपने आप ब्राइटनेस, कॉन्ट्रास्ट और कलर को एडजस्ट करता है। लो-रिज़ॉल्यूशन वीडियो भी AI अपस्केलिंग की मदद से बेहतर क्वालिटी में दिखाई देते हैं। साथ ही नॉइज़ रिडक्शन और सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स विजुअल एक्सपीरियंस को और स्मूद बनाते हैं।
Multi-Agent AI Platform और Bixby सपोर्ट
Samsung Micro RGB TV में Multi-Agent AI Platform दिया गया है, जो टीवी को ज्यादा स्मार्ट और यूज़र फ्रेंडली बनाता है। यह प्लेटफॉर्म यूज़र की आदतों को समझकर कंटेंट सजेशन देता है और नेविगेशन को आसान बनाता है। इसके साथ Bixby वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे वॉयस कमांड के जरिए टीवी कंट्रोल करना और आसान हो जाता है।
Eclipsa Audio से मिलेगा थिएटर जैसा साउंड
सिर्फ विजुअल ही नहीं, ऑडियो के मामले में भी Samsung ने बड़ा अपग्रेड किया है। नया Eclipsa Audio सिस्टम 3D सराउंड जैसा साउंड एक्सपीरियंस देता है। पावरफुल बेस, क्लियर डायलॉग और सिनेमैटिक ऑडियो लेयरिंग की वजह से अलग से साउंड सिस्टम की जरूरत कम महसूस होती है।
साइज ऑप्शंस और टारगेट यूज़र्स
Samsung Micro RGB TV 55-इंच से लेकर 115-इंच तक के बड़े साइज ऑप्शंस में उपलब्ध होगा। यह टीवी खास तौर पर प्रीमियम होम थिएटर यूज़र्स, गेमर्स और बड़े स्क्रीन का शौक रखने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।
ये भी पढ़े ! भारत में Lenovo Idea Tab Plus हुआ लांच, जानें फीचर्स और कीमत
