Xiaomi की सब-ब्रांड कंपनी Redmi ने अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 15C 5G को ग्लोबल स्तर पर पेश कर दिया है। यह बजट स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 6,000mAh बैटरी और 50MP शानदार कैमरा सेटअप के साथ आता है। फिलहाल कंपनी ने इस फ़ोन को पोलैंड में उपलब्ध कराया है। यह फोन Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
Redmi 15C 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 15C 5G का डिज़ाइन आधुनिक ट्रेंड्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। फोन में प्रीमियम लुक के साथ हल्का वजन और स्लीक बॉडी दी गई है। इसमें 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रेज्युलेशन के साथ आता है।

हेवी मल्टीटास्किंग के लिहाज से इस डिवाइस में लेटेस्ट MediaTek Dimensity सीरीज़ का 5G चिपसेट लगाया गया है। यह प्रोसेसर न सिर्फ़ तेज़ है बल्कि बैटरी एफिशिएंसी के मामले में भी बेहतर है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 6GB + 8GB रैम और 128GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। इसके इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। वही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। कैमरा में AI फीचर्स, नाइट मोड, पोट्रेट मोड और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कई एडवांस्ड ऑप्शन दिए गए हैं, जो फोटोज और वीडियो को बेहतर बनाने का काम करती है।
पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 6,000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर आसानी से 1.5 से 2 दिन तक चल सकती है। साथ ही, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है।
यह स्मार्टफोन Android 15 आधारित MIUI लेटेस्ट वर्जन पर चलता है। इसका इंटरफेस क्लीन और कस्टमाइजेशन फ्रेंडली है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल 5G सिम सपोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मिल जाता है। फ़ोन की प्राइवेसी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

Redmi 15C 5G की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Redmi 15C 5G को काफ़ी किफायती कीमत पर लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट (6GB + 128GB) की कीमत लगभग ₹12,999 रखी गई है। वही, टॉप वेरिएंट (8GB + 256GB) की कीमत ₹14,999 के करीब है। इस फोन भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे Flipkart और Amazon पर उपलब्ध किया जायेगा।
ये भी पढ़े !
iQOO 15 AI Features: इन AI फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाएगा नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल
पतले बेज़ल और कस्टम Tianma डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा Oppo Find X9, जानें डिटेल
Vivo X300 और X300 Pro के आधिकारिक रेंडर लीक, डिज़ाइन में दिखे खास बदलाव
