Huawei MatePad 12x: टेक-गैजेट्स कंपनी Huawei ने अपना नया टैबलेट MatePad 12 X को गलोबल बाजार में पेश कर दिया है। यह टेबलेट प्रीमियम डिस्प्ले, दमदार बैटरी, और आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। कंपनी ने इस टैबलेट को उन लोगों के लिए तैयार किया है, जो बड़े स्क्रीन पर पढ़ना, क्रिएटिव काम करना या मीडिआ-कन्जम्पशन करना पसंद करते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें 12-इंच का LCD डिस्प्ले और 10,100mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Huawei MatePad 12x के स्पेसिफिकेशन्स
हुआवेई के इस MatePad 12 X का थिकनेस लगभग 6 mm (5.9 mm) है और वजन लगभग 555 ग्राम है। इसमें 12-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2800×1840 पिक्सेल है। यह डिस्प्ले लगभग 280 PPI की पिक्सेल डेंसिटी के साथ आती है। इसमें 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट सपोर्ट मिल जाता है। रिफ्रेश रेट की बात करें तो यह डिस्प्ले 144Hz तक की एडैप्टिव रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा, जो यूजर को काफी स्मूदनेस प्रदान करेगी।
इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस टेबलेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 13MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। इसमें सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बेहतर साउंड क्विलटी के लिए 6 स्पीकर्स दिए गए है, जो आपके म्यूजिक अनुभव और मूवीज अनुभव को बेहतर बनाएगी। पावर बैकअप के लिए 10,100mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
कंपनी ने बताया कि यह टेबलेट सिंगल चार्ज पर 14 घंटे की प्लेबैक टाइम प्रादन कर सकती है। यह डिवाइस लेटेस्ट HarmonyOS 4.2 के साथ मार्केट में दस्तक देगा। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए USB Type-C पोर्ट, WiFi, Bluetooth का सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इसे Greenery, Sakura Pink और White कलर में लांच किया है।

Huawei MatePad 12x की कीमत
कंपनी ने इस टेबलेट को गलोबल मार्केट में लांच किया है। इसमें सिर्फ 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। इस टेबलेट की शुरुआती कीमत £549.99 (लगभग ₹61,100) रखा गया है, जोकि UK के लिए है। अनुगमन लगाया जा रहा है कि इस टेबलेट को बहुत जल्द भारत में भी उतारा जा सकता है। हालाँकि, अभी तक इसको लेकर ऑफिशल ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़े !
Geekbench पर स्पॉट हुआ Xiaomi Pad 8, भारत में जल्द होगी इसकी लॉन्चिंग
Redmi Pad 2 Pro के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें डिटेल्स