Vivo Y50i हुआ लांच, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Vivo Y50i: भारत के साथ-साथ चीन में भी बजट स्मार्टफोन की डिमांड काफी हाई रहती है। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे है, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, वीवो ने अपना बजट स्मार्टफोन Vivo Y50i को चीन में पेश कर दिया है। कुछ दिनों के बाद भारत में भी इस फ़ोन को लांच कर दिया जायेगा। इसमें 6000mAh बैटरी, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज जैसे कई दमदार फीचर्स देखने को मिलेंगे, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Vivo Y50i Specification
Vivo Y50i Specification

Vivo Y50i के स्पेसिफिकेशन्स

vivo Y50i का सिंपल लुक में पेश किया है, जो दिखने में काफी आकर्षक लगता है। डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 6.74 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले देखने को मिलता है, HD+ रेज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इस फ़ोन में डायमंड ब्लैक, अज्योर और प्लेटिनम जैसे तीन शानदार कलर्स दिए गए है, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी।

बजट सेगमेंट में भी vivo Y50i परफॉर्मेंस के मामले में पीछे नहीं है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है, जो 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर नॉर्मल गेमिंग, मल्टीटास्किंग और रोज़ाना के कामों के लिए काफी स्मूद परफॉर्मेंस देता है।

इस फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है। जरुरत पड़ने पर इसके स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा भी सकते है। यह स्मार्टफोन OriginOS 5 पर चलता है जो Android 15 आधारित है। यानी आपको इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड फीचर्स के साथ-साथ वीवो का कस्टमाइज्ड इंटरफेस भी देखने को मिलेगा। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 13MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जो डेली फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए ठीक-ठाक क्वालिटी देता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। फ़ोन को पावर देने के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 15W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। 

इसमें डुअल सिम 5G सपोर्ट दिया गया है, यानी आप एक साथ दो 5G सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें सभी ज़रूरी कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे – WiFi, Bluetooth और बेसिक सेंसर शामिल हैं।

Vivo Y50i Price
Vivo Y50i Price

Vivo Y50i की कीमत

कंपनी ने Vivo Y50i को चीन में सिंगल वैरियंट में लांच किया है। इसके 6GB+128GB वाले वैरियंट की कीमत 1,499 युआन यानी लगभग 18,500 रुपये रखी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें Diamond Black, Azure और Platinum जैसे तीन प्रीमियम कलर शामिल है।

ये भी पढ़े !

Vivo X300 और X300 Pro के आधिकारिक रेंडर लीक, डिज़ाइन में दिखे खास बदलाव

पेरिस्कोप कैमरा और RGB लाइट के साथ धूम मचाएगा iQOO 15, जानें डिटेल

पतले बेज़ल और कस्टम Tianma डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा Oppo Find X9, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।