Oppo F31 Series Sale: भारत में OPPO F31 सीरीज़ की सेल शुरू हो चूका है। इस सेल में OPPO F31 Pro 5G और OPPO F31 Pro+ 5G जैसे दो मॉडल को शामिल किया गया है। सेल में फ़ोन को बेहद कम कीमत में अपना बना सकते है। अगर आपका बजट 20,000 रूपए से 30,000 रूपए के बीच में है तो ओप्पो का यह सीरीज वैल्यू फोर मनी साबित होगा। फीचर्स की बात करें तो इस सीरीज में AMOLED डिस्प्ले, लेटेस्ट हार्डवेयर और शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Oppo F31 Series के कीमत और ऑफर डिटेल
कंपनी ने इस सीरीज में दो मॉडल को शामिल किया है। इसके बेस मॉडल OPPO F31 Pro 5G की कीमत ₹26,999 रखी गई है। वहीं, OPPO F31 Pro+ 5G की कीमत ₹32,999 के करीब है। दोनों ही फ़ोन्स को ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध किया जा चूका हैं।
आज से इस सीरीज की बिक्री भी शुरू हो चुकी है। इसके तहत आप फ़ोन्स पर बैंक ऑफ़र्स और एक्सचेंज डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते है। दरअसल, इस सीरीज के किसी भी फ़ोन्स को क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके आलावा, SBI क्रेडिट कार्ड से पर्चेस करने पर 4,000 रूपए तक की भारी बचत कर सकते है।
The OPPO F31 Series sale is now LIVE! Buy the OPPO F31 Pro 5G starting from ₹26,999 and OPPO F31 Pro+ 5G starting from ₹32,999.
— OPPO India (@OPPOIndia) September 20, 2025
Buy Now: https://t.co/IH6aFLEpOq#OPPOF31Series5G #SmoothAndPowerful
*T&C Apply pic.twitter.com/cRUtn0s2Km
Oppo F31 Series के फीचर्स
OPPO F31 सीरीज़ का डिज़ाइन बेहद प्रीमियम है। पतले और हल्के बॉडी के साथ इन फोन को इस तरह तैयार किया गया है कि हाथ में पकड़ने पर क्लासी फील हो। दोनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेज़ॉल्यूशन का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए F31 Pro 5G और Pro+ 5G MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है।वहीं, F31 Pro+ 5G में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।दोनों फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक का विकल्प मौजूद है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो F31 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 64MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। वहीँ, F31 Pro+ 5G में 50MP Sony IMX890 OIS सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल जाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोटो को शानदार बनाने के लिए AI ब्यूटीफिकेशन और नाइट फोटोग्राफी मोड का सपोर्ट दिया हैं।
बैटरी के मामले में OPPO F31 सीरीज़ काफी दमदार है। F31 Pro 5G में 5,000mAh बैटरी है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, F31 Pro+ 5G में 5,000mAh बैटरी के साथ और भी तेज़ 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है।

दोनों स्मार्टफोन ColorOS 14 पर चलते हैं, जो Android 15 आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में 5G डुअल सिम सपोर्ट दिया है। साथ ही, WiFi 6, Bluetooth 5.3 और NFC जैसे लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी शामिल हैं।
ये भी पढ़े !
पतले बेज़ल और कस्टम Tianma डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा Oppo Find X9, जानें डिटेल
Vivo X300 और X300 Pro के आधिकारिक रेंडर लीक, डिज़ाइन में दिखे खास बदलाव
आज से iPhone 17 Series की बिक्री शुरू, मिलेगी हजारों रुपये की छूट