6500mAh बैटरी और Android 15 के साथ धूम मचा रहा OPPO A6 Pro 5G फ़ोन, जानें डिटेल्स

OPPO A6 Pro 5G Specification: ओप्पो ने अभी हाल ही में A6 सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन OPPO A6 Pro 5G को चीन में लांच किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि, भारत में भी इस फ़ोन को बहुत जल्द पेश किया जा सकता है। आज हम इस फ़ोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में आपको बताने जा रहे है, तो आइये जानते है।

डिजाइन और डिस्प्ले

इसका डिजाइन भी प्रीमियम है। स्लिम बॉडी और मॉडर्न फिनिश के साथ यह स्मार्टफोन हाथ में पकड़ने में स्टाइलिश लगता है। साथ ही इसमें IP69 रेटिंग दी गई है, जो इसे पानी और धूल से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करती है। ओप्पो A6 प्रो 5G में 6.57 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है, जो 2372 x 1080 पिक्सल रेज़ोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

OPPO A6 Pro 5G Display
OPPO A6 Pro 5G Display

परफॉर्मेंस और प्रोसेसर

गेमिंग और भारी ऍप्स को मैनेज करने के लिए MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 5G सपोर्टेड के साथ आता है, जिसे खास तौर पर परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी के लिए डिजाइन किया गया है। गेमिंग के शौकीन यूज़र्स के लिए भी यह प्रोसेसर एक अच्छा विकल्प है। डाटा स्टोर करने के लिए 6GB + 8GB रैम और 64GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट मिलत है।

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फिलहाल इसमें वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए खास सेंसर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 

पावरफुल बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग

इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है। एक बार चार्ज करने पर हेवी यूज़र्स भी पूरे दिन आराम से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है। 

सॉफ्टवेयर और कनेक्टिविटी फीचर्स

यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 के साथ आता है। लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन होने की वजह से यूज़र्स को नए फीचर्स, सिक्योरिटी अपडेट्स और स्मूद परफॉर्मेंस का अनुभव मिलेगा। वही, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5G सपोर्ट, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ और वाई-फाई के लेटेस्ट वर्जन का सपोर्ट मिल जाता है।

OPPO A6 Pro 5G Camera
OPPO A6 Pro 5G Camera

गलोबल बाजार में क्या है इसकी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, OPPO A6 Pro 5G को चीन में तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (करीब 22,500 रुपये) है। वही, 12GB + 256GB की कीमत CNY 1,999 (करीब 24,500 रुपये) और 16GB + 512GB रैम की कीमत CNY 2,499 (करीब 30,500 रुपये) रखा गया है।

ये भी पढ़े !

Vivo X300 और X300 Pro के आधिकारिक रेंडर लीक, डिज़ाइन में दिखे खास बदलाव

पतले बेज़ल और कस्टम Tianma डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा Oppo Find X9, जानें डिटेल

आज से iPhone 17 Series की बिक्री शुरू, मिलेगी हजारों रुपये की छूट


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।