OnePlus 15 Features: टेक कंपनी वनप्लस एक बार फिर स्मार्टफोन की दुनियां में धमाल मचाने के लिए तैयार है। दरअसल, कंपनी इस समय अपने फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 15 पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है। लेकिन, कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि अक्टूबर 2025 तक में इस फ़ोन को पेश कर दिया जायेगा। फिलहाल कंपनी ने इसके प्रमुख फीचर्स को X (पूर्व ट्वीटर) पर लीक कर दिया है, तो आइये जानते है।

OnePlus 15 के संभावित फीचर्स
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर जारी हुए एक पोस्ट के मुताबिक, Oneplus 15 को बेहद प्रीमियम डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा जायेगा। इसमें अल्यूमिनियम फ्रेम के साथ सिरेमिक कोटिंग दी गई है, जिससे फोन की मजबूती और लुक दोनों ही बढ़ जाते हैं। पूरी बॉडी को मैट फिनिश में तैयार किया गया है, जिससे यह फिंगरप्रिंट और दाग-धब्बों से बचा रहता है।
इसके आलावा, IP69 रेटिंग का भी फीचर्स मिलेगा, जो डिवाइस को धूल और पानी दोनों से पूरी तरह सुरक्षित रखेगा। साथ ही इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जायेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन में 1.5K रिज़ॉल्यूशन का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जायेगा। यह फ्लैट डिस्प्ले 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव बेहद स्मूद हो जाता है।
गेमर्स को मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 का सपोर्ट
OnePlus 15 को Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जायेगा, जो 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह प्रोसेसर हाई-एंड गेमिंग, मल्टीटास्किंग और एआई टास्क को आसानी से हैंडल करने की क्षमता रखेगा। साथ ही, GPU और AI इंजन का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB + 12GB रैम और 256GB + 512GB इंटरनल स्टोरेज का अच्छा स्पेस मिलेगा।
मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
इस फ्लैगशिप फ़ोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसके रियर में OIS स्पोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस देखने को मिलेगा। इस सेटअप की मदद से डिटेल्ड और नेचुरल फोटोज़ ली जा सकती हैं। लो-लाइट फोटोग्राफी में भी इसका परफॉर्मेंस बेहतरीन है। ववाही, वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 8K तक का भी सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें हाई-रेज़ोल्यूशन फ्रंट कैमरा मौजूद है।
पावरफुल बैटरी और फ़ास्ट चार्ज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
OnePlus 15 में 7500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलेगा, जो लंबा बैकअप और हेवी यूज़र्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। फ़ोन को चार्ज करने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है, जिससे फोन कुछ ही मिनटों में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है।

लांच डेट और संभावित कीमत?
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Oneplus 15 के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अक्टूबर 2025 तक इस डिवाइस को पेश किया जा सकता है। फीचर्स को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस की कीमत 40,000 रूपए से 50,000 रूपए के बीच हो सकता है।
ये भी पढ़े !
iQOO 15 AI Features: इन AI फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाएगा नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल
पतले बेज़ल और कस्टम Tianma डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा Oppo Find X9, जानें डिटेल
Vivo X300 Pro का फर्स्ट लुक आया सामने, 200MP पेरिस्कोप कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च