OPPO F31 Pro+ 5G Review: टेक कंपनी Oppo ने हाल ही में अपनी नई F31 सीरीज़ भारत में लॉन्च की है, जिसमें F31, F31 Pro और ये टॉप-मॉडल F31 Pro+ 5G शामिल है। आज हम OPPO F31 Pro+ 5G के रिव्यु के बारे में बता रहे है, जो अपने फीचर्स के वजह से मार्केट में धूम मचा रहा है। कंपनी ने इस फोन को उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो अच्छी डिस्प्ले, शानदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और लॉन्ग टर्म बैटरी चाहते है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

OPPO F31 Pro+ 5G डिज़ाइन और डिस्प्ले
इस फोन का डिज़ाइन काफी प्रीमियम है। इसके बैक पैनल पर शानदार कैमरा मोडुअल दिया है, जो दिखने में काफी क्रिएटिव लगता है। मज़बूती के मामले में Oppo ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस फ़ोन को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है, जो इसे मजबूती प्रदान करता है। इसमें IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग भी मिली है, जो डिवाइस को धूल-पानी और high-pressure water jets से सुरक्षित रखता है।
डिस्प्ले की बात करें तो इस फ़ोन में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz touch sampling rate के साथ आता है। इस डिस्प्ले का हाई रेज्युलेशन 1280 x 2800 पिक्सेल है। यह फ़ोन “Vivid mode” में DCI-P3 का full coverage और “Natural mode” में sRGB का पूरा कवरेज देता है।
OPPO F31 Pro+ 5G प्रोसेसर और स्टोरेज
इसमें तगड़े पर्फोमन्स के लिहाज से Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिया है, जो 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है। यह प्रोसेसर रोजमर्रा के लिए उपयोगी साबित होगा। इस फ़ोन में BGMI जैसे गेम को 60fps से 120fps तक खेल सकते है। वही, डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में 8GB + 12GB रैम और 256GB + 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया है।
OPPO F31 Pro+ 5G कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन के रियर में 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया है, जो OIS (optical image stabilization) से लैस है। इसके आलावा, 2MP का monochrome/sensor भी दिया है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। वीडियो रिकॉर्डिंग 4K @ 30 fps का सपोर्ट मिलता है।
OPPO F31 Pro+ 5G बैटरी और चार्जिंग फीचर्स
फ़ोन को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी मिल जाता है, जो इस प्राइस सेगमेंट में बड़ा figure है। इसमें 80W SuperVOOC fast charging मिलता है, जो लगभग 1 घंटा 12 मिनट फ़ोन को 100% चार्ज कर देते हैं। कंपनी का दावा है कि, यह फ़ोन सिंगल चार्ज पर अच्छा बैकअप प्रदान करेगा।

OPPO F31 Pro+ 5G सॉफ्टवेयर और यूज़र एक्सपीरियंस
यह फ़ोन Android 15 पर चलता है, जो ColorOS की लेयर के साथ लैस है। इसमें AI-based फोटो एन्हांसमेंट, अनब्लर फीचर्स, reflection removal आदि जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
OPPO F31 Pro+ 5G कीमत और वैरियंट
कंपनी ने इस फ़ोन को दो स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके बेस वैरियंट 8GB + 256GB की कीमत 32,999 रूपए और टॉप वैरियंट 12GB + 256GB की कीमत 34,999 रखा है। इस फ़ोन को आप ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Oppo India की साइट पर उपलब्ध किया गया है।
ये भी पढ़े !
फोटोग्राफी, गेमिंग और तगड़े परफॉर्मेंस के लिए परफेक्ट फोन बनेगा iQOO 15, जानें डिटेल
Huawei Nova Flip S का फर्स्ट लुक आया सामने, कीमत और स्टोरेज वेरिएंट्स का भी हुआ खुलासा