MediaTek Dimensity 9500 Launched: स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर MediaTek ने बड़ा धमाका कर दिया है। कंपनी ने अपने इसबार नया चिपसेट Dimensity 9500 को लांच कर दिया है। यह चिपसेट 2025 का सबसे पावरफुल मोबाइल प्रोसेसर माना जा रहा है। यह नया चिपसेट TSMC के 3nm N3P प्रोसेस पर तैयार किया गया है, जो इसे पावर एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस दोनों में बेस्ट बनाता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।
MediaTek Dimensity 9500 की खासियत

CPU और Performance
Dimensity 9500 को TSMC के 3nm N3P Process पर बनाया गया है, जिससे यह पावर एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस दोनों में बेहतरीन है। इसमें 8-Core CPU Architecture दिया गया है।
- हाई पर्फोमन्स के लिए इस डिवाइस में Arm C1-Ultra Core का इस्तेमाल किया गया है।
- Balanced Performance के लिए 3x Arm C1-Premium Cores (3.3GHz) शामिल हैं।
- Efficiency और Light Workloads के लिए 4x Arm C1-Pro Cores (2.4GHz) का सपोर्ट मिल जाता है।
- इसमें Gaming, AI Processing और Heavy Multitasking में Top-Class Performance फीचर्स का भी इस्तेमाल किया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स और स्टोरेज वैरियंट
यह चिपसेट Future-Ready Connectivity के साथ आता है। Wi-Fi 7 Support से Ultra-Fast Internet Speed मिलेगी। इसके आलावा, Bluetooth 6.0 Dual Engine से Multiple Devices एक साथ बेहतर Connectivity के साथ जुड़ेंगे। यह प्रोसेसर High-Speed Internet और Seamless Calling Experience देने में सक्षम है।
इस प्रोसेसर में LPDDR5X RAM (10667Mbps) और UFS 4.1 Storage दिया गया है। इससे साफ होता है कि, फ़ोन में Apps तेजी से खुलेंगे, गेम्स बिना लैग के चलेंगे और डेटा ट्रांसफर स्पीड काफी हाई होगी।
Graphics और Gaming
Gaming Experience को बेहतर बनाने के लिए इसमें Arm Mali-G1 Ultra MC12 GPU क इस्तेमाल किया है। साथ ही, Hardware Ray Tracing से गेम खेलने में और भी Realistic लगेंगे। यह GPU 8K60fps Video Decode और 8K30fps Encode को सपोर्ट करता है। इसमें WQHD+ Display और 180Hz Refresh Rate का भी सपोर्ट मिलता है।

AI और Generative AI
इस चिपसेट में नया MediaTek NPU 990 दिया है, जो Generative AI और Agentic AI Apps के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इससे On-Device AI Tasks जैसे Voice Assistants, Chatbots, Smart Editing और Personalized Features काफी Fast और Reliable हो जाएंगे।
ये भी पढ़े !
MediaTek Dimensity 9500 ने रचा नया इतिहास, Geekbench पर पार किया 10,000 का आंकड़ा
Snapdragon 8 Elite Gen 5 Vs MediaTek Dimensity 9500: कौन बनेगा परफॉर्मेंस का बादशाह?
MediaTek Dimensity 9500 लॉन्च डेट कंफर्म, जानें फीचर्स, परफॉर्मेंस और स्मार्टफोन लिस्ट