Tecno Camon 50 की पहली झलक आई सामने, मिड-रेंज सेगमेंट में मचाएगा धमाल

Tecno Camon 50: टेक्नो अपनी Camon सीरीज को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। टेक्नो का यह सीरीज शानदार कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन को लेकर चर्चा में रही है। अब नई रिपोर्ट्स से पता चला है कि Tecno Camon 50 को बहुत जल्द मार्केट में पेश कर सकती है। इस डिवाइस को हाल ही में IMEI डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है, जिससे साफ पता चलता है कि बहुत जल्द इस फ़ोन को गलोबल स्तर पर उतारा जा सकता है। 

Tecno Camon 50 Listed on IMEI  Database
Tecno Camon 50 Listed on IMEI Database

IMEI डेटाबेस पर दिखा Tecno Camon 50 स्मार्टफोन?

Tecno अपनी आगामी Camon 50 सीरीज लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इस सीरीज को अभी हाल ही में IMEI डेटाबेस पर स्पॉट किया गया है। इस सीरीज में Tecno Camon 50 और Tecno Camon 50 Pro जैसे दो मॉडल्स मिलने की उम्मीद है। खबरों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में इसके लांच डेट का भी खुलासा कर दिया जायेगा।

Tecno Camon 50 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

हालाँकि, कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन को Tecno Camon 40 के अपग्रेड वर्जन पर पेश किया जायेगा। Camon सीरीज हमेशा से ही फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के लिए जानी जाती है। अनुमान लगाया जा रहा है ki Comon 50 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमे 50MP का मेन सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होगा। 

वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए 5500mAh से 6000mAh तक की दमदार बैटरी मिल सकती है। इसमें AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है। यह फ़ोन लेटेस्ट Android 15 या फिर Android 16 के साथ आ सकता है। इसमें 4 साल का OS अपडेट मिल सकता है।

Tecno Camon 50  Launch Date
Tecno Camon 50 Launch Date

कब होगा लांच?

टेक्नो ने अभी तक Tecno Camon 50 के लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस डिवाइस को साल के अंत तक में पेश कर सकती है। वही, इस फ़ोन के कीमत को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। यह स्मार्टफोन फीचर्स के हिसाब से Infinix, Realme, Xiaomi जैसे ब्रांड को टक्कर दे सकता हैं।

ये भी पढ़े !

Poco F8 Pro IMEI Database पर हुआ लिस्ट, हो सकता है Redmi K80 का रीब्रांडेड वर्ज़न

क्या Oppo F31 Pro+ 5G सच में है ऑल-राउंडर फ़ोन? यहाँ जानिए पूरा डिटेल्स!

Xiaomi 17 Series की लांच डेट कन्फर्म, प्रीमियम डिज़ाइन और Leica कैमरा के साथ मचाएगा धमाल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।