Honor Magic 8 Series में मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स, देखें लिस्ट

Honor Magic 8 Series AI Features: अब स्मार्टफोन इंडस्ट्री AI सिर्फ नहीं रहा। बल्कि, यूजर  के रोजमर्रा के काम को आसान बनाने के जरिया बन चूका है। ऐसे कई स्मार्टफोन ब्रांड है, जो अपने डिवाइस में AI फीचर्स को शामिल कर चुके है। अब हॉनर भी अपनी Honor Magic 8 Series के सभी डिवाइस में AI फीचर्स को देने का दावा किया है। खबरों से पता चला है कि, इस सीरीज में सेल्फ-लर्निंग, डेडिकेटेड AI बटन, एडवांस्ड इमेजिंग, AI प्राइवेसी फीचर्स और क्रॉस-डिवाइस कनेक्टिविटी जैसी कई नई खूबियाँ देखने को मिल सकते है।

Honor Magic 8 Series Smart AI Features
Honor Magic 8 Series Smart AI Features

Honor Magic 8 Series के AI फीचर्स

  • Self-learning AI: Honor Magic 8 Series में सेल्फ-लर्निंग AI दिया जायेगा, जो आपके उपयोग के पैटर्न को समझकर खुद को लगातार बेहतर बनाता है। यह आपके पसंदीदा ऐप्स, बैटरी उपयोग और रूटीन के आधार पर काम करने की क्षमता देता है।
  • Platform-level AI model: यह फीचर्स प्लेटफ़ॉर्म-लेवल AI मॉडल पर काम करता है। यानी AI को ऑपरेटिंग सिस्टम में गहराई से इंटीग्रेट किया गया है। 
  • Dedicated AI button: Magic 8 Series में एक डेडिकेटेड AI बटन देखने को मिलेगा। इस बटन को दबाते ही आप AI असिस्टेंट, शॉर्टकट्स या स्मार्ट कमांड्स तक तुरंत पहुंच सकते हैं।
  • AI imaging system: यह फीचर्स AI इमेजिंग सिस्टम तस्वीरों को रियल-टाइम में बेहतर बनाता है। यह कलर्स, शार्पनेस और एक्सपोज़र को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करके हर शॉट को प्रोफ़ेशनल टच देता है।
  • AI Nightography: लो-लाइट फोटोग्राफी हमेशा से एक चुनौती रही है। Honor ने इस फीचर्स को शामिल करके यूजर के काम को आसान बना दिया है। यह शोर (noise) को कम करता है और डिटेल्स को हाईलाइट करता है। 
  • AI image editing: इस फीचर्स से फोटोज के बैकग्राउंड हटाना, ऑब्जेक्ट रिप्लेस करना या फोटो को ऑटोमैटिक एन्हांस आसानी से कर सकते है। इसमें AI खुद ही एडिटिंग के सुझाव भी देता है ताकि आप बिना प्रोफ़ेशनल टूल्स के शानदार कंटेंट बना सकें।
  • AI notes and translation: Honor ने प्रोडक्टिविटी पर भी खास ध्यान दिया है। AI नोट्स और ट्रांसलेशन की मदद से हैंडरिटन नोट्स को तुरंत डिजिटल फॉर्म में बदला जा सकता है। 
Honor Magic 8 Series AI
Honor Magic 8 Series AI
  • AI Deepfake Detection: आज के दौर में डीपफेक सबसे बड़ी चिंता बन चुके हैं। Honor का AI डीपफेक डिटेक्शन फर्जी तस्वीरों और वीडियोज़ को पहचान सकता है। यह फीचर यूज़र्स को गलत जानकारी और फेक कंटेंट से सुरक्षित रखने में मदद करता है।
  • AI Privacy Call: पब्लिक प्लेस में कॉल करते समय प्राइवेसी का ध्यान रखना मुश्किल होता है। Magic 8 Series का AI प्राइवेसी कॉल फीचर आवाज़ को सिर्फ़ यूज़र तक सीमित रखता है और आसपास के लोगों को सुनाई नहीं देता है।
  • Intent-based shortcuts: यह फीचर यूज़र की आदतों और ज़रूरतों को समझकर इंटेंट-बेस्ड शॉर्टकट्स देता है। जैसे, अगर आप रोज़ शाम को कैब बुक करते हैं, तो फोन अपने आप आपको उसी समय शॉर्टकट सजेस्ट करेगा।

ये भी पढ़े !

Tecno Camon 50 की पहली झलक आई सामने, मिड-रेंज सेगमेंट में मचाएगा धमाल

Honor Magic 8 Series का टीजर हुआ जारी, इन फीचर्स का हुआ खुलासा

Realme GT 8 Pro हुआ Geekbench पर लिस्ट, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC का पावरफुल प्रोसेसर


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।