iQOO 15 में मिलेगा Samsung M14 का लेटेस्ट डिस्प्ले, जानें क्या है इसकी खासियत

iQOO 15: स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हर साल नई तकनीकों और इनोवेशन को पेश करती रहती है। इस साल iQOO भी अपने फ्लैगशिप फोन iQOO 15 में खास तरह के डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। खबरों की मानें तो iQOO 15 में Samsung का लेटेस्ट M14 OLED डिस्प्ले पैनल इस्तेमाल होगा, जो आने वाले समय में Galaxy S26 Ultra में भी देखा जाएगा। इसका मतलब है कि iQOO 15 यूजर को प्रीमियम डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का अनुभव देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

iQOO 15 with M14 display panel
iQOO 15 with M14 display panel

OLED पैनल डिस्प्ले क्या है?

Samsung M14 में OLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जो सैमसंग का नया डिस्प्ले इनोवेशन है। यह डिस्प्ले पिछले मॉडल M13 से कहीं ज्यादा एडवांस्ड है। OLED पैनल्स में आम तौर पर कलर ज्यादा vibrant और contrast sharp होता है। इसका मतलब है कि iQOO 15 का डिस्प्ले देखने वाला हर यूज़र एक ultra-clear, vibrant और smooth विज़ुअल अनुभव पाएगा।

OLED पैनल डिस्प्ले की खासियत?

  • हाई ब्राइटनेस: M14 पैनल में ब्राइटनेस काफी बेहतर है, जिससे धूप में भी स्क्रीन स्पष्ट दिखाई देती है।
  • बेहतर कलर एक्यूरेसी: Samsung की नई calibration तकनीक के साथ रंग प्राकृतिक और vibrant दिखाई देते हैं। इसका मतलब है कि फोटो, वीडियो और गेम्स में रंग अधिक रियलिस्टिक होंगे।
  • एनर्जी एफिशिएंसी: नए OLED पैनल्स कम बैटरी खपत करती हैं, जिससे यूजर को अच्छा बैकअप मिलता है। यूजर iQOO 15 कालंबे समय तक फोन इस्तेमाल कर सकते हैं, बिना बार-बार चार्ज किए।
  • स्मूद रिफ्रेश रेट: हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ, एनिमेशन और स्क्रॉलिंग सहज और फ़्लूइड रहती है। यह गेमिंग और हाई-एंड ऐप्स के लिए बहुत अच्छा है।

iQOO 15 में डिस्प्ले यूजर को मिलेगा नया अनुभव?

Samsung M14 के बाद iQOO 15 में इस पैनल का इस्तेमाल किया जायेगा, जो यूजर को प्रीमियम फील देगा। यह डिस्प्ले गेमिंग यूजर और एंटरटेनमेंट यूजर के लिए बहुत खास होगा। इस डिस्प्ले के मिलने से काफी स्मूदनेस और ब्राइटनेस देखने को मिलेगा। वही, वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे Netflix और YouTube पर HDR कंटेंट की असली खूबसूरती दिखाई देती है, जो पुराने जनरेशन के फोन्स में अनुभव नहीं होती थी।

iQOO 15 Display
iQOO 15 Display

Galaxy S26 Ultra में भी मिलेगा यह डिस्प्ले?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Samsung M14 पैनल Galaxy S26 Ultra में भी इस्तेमाल होगा, जो Samsung का आने वाला फ्लैगशिप फोन है। इसका मतलब है कि iQOO 15 के यूजर को Samsung के प्रीमियम डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का अनुभव मिल रहा है। यह डिस्प्ले Samsung के टॉप-एंड फ्लैगशिप फोन में ही उपलब्ध होते हैं।

ये भी पढ़े !

लांच से पहले लीक हुआ Xiaomi 17 के डिज़ाइन, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

कन्फर्म हुई Realme GT 8 की लांच डेट, जानें क्या होगा इसमें खास

Xiaomi 17 Series की लांच डेट कन्फर्म, प्रीमियम डिज़ाइन और Leica कैमरा के साथ मचाएगा धमाल


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।