Xiaomi 17 Pro Series: Xiaomi ने अपनी नई 17 Pro Series पर काम कर रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल से पता चला है कि, इस फ्लैग्शिप सीरीज को Jinshajiang बैटरी के साथ उतारा जायेगा, जो L-शेप्ड स्टैक्ड डिज़ाइन पर आधारित है। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जायेगा। इसके बैटरी में 16% अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन को भी शामिल किया है, जो बैटरी को टिकाऊ बनाएगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Jinshajiang बैटरी और L-शेप्ड स्टैक्ड डिज़ाइन
कपनी ने ट्वीट कर बताया कि, Xiaomi 17 Pro Series में Xiaomi Jinshajiang बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह एक L-शेप्ड स्टैक्ड डिज़ाइन पर आधारित है, जिसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बैटरी फोन के अंदर बेहतर तरीके से फिट होती है। इससे बैटरी की क्षमता अधिक हो जाती है और फ़ोन भी हल्का बना रहता है। इसमें हीट मैनेजमेंट को लेकर कोई समस्या देखने को नहीं मिलती है।
मिलेगा अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट
Xiaomi ने बैटरी में 16% अल्ट्रा-हाई सिलिकॉन का इस्तेमाल किया है। सिलिकॉन को शामिल करने का सबसे बड़ा वजह बैटरी की एनर्जी डेंसिटी को बढ़ाता है। ताकि, बैटरी लंबा चल सके। इसके आलावा, चार्जिंग साइकिल्स के बावजूद बैटरी की ड्यूरेबिलिटी बनी रहती है।Xiaomi का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी से बैटरी परफॉर्मेंस और लॉन्ग-टर्म यूज़र्स दोनों के लिए काफी फायदे मिलेंगे।
Xiaomi 17 Pro Series – Battery & Charging
— Raj Kumar (@technomania0211) September 23, 2025
🔹 Xiaomi Jinshajiang battery with L-shaped stacked design
🔹 16% ultra-high silicon for max energy density
🔹 100W wired fast charging – full charge in 40 mins ⚡#Xiaomi17Pro pic.twitter.com/otwhBGYGQp
100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग से होगा लैस
कंपनी ने बताया कि Xiaomi 17 Pro Series में जल्दी चार्ज हो और लंबे समय तक चलने वाले चार्जिंग फीचर्स को शामिल करेगा। ताकि, यूजर को ज्यादा समय तक इंतज़ार ना करना पड़े। इसी को देखने हुए इस फ्लैगशिप सीरीज में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करेगा, जो डिवाइस को 40 मिनट में 100% चार्ज करने की क्षमता रखता है। यह टेक्नोलॉजी उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है जो ज्यादा ट्रैवल करते हैं, गेमिंग और मल्टीमीडिया पर एक्टिव रहते हैं।

लांच डेट और संभावित कीमत?
कंपनी ने ऑफिशल रूप से Xiaomi 17 Series के लांच डेट का ऐलान कर दिया है। इस फ्लैगशिप सीरीज को चीन में 25 सितंबर को शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार 4:30 बजे) लॉन्च किया जायेगा। इस सीरीज में Xiaomi 17, Xiaomi 17 Pro और Xiaomi 17 Pro Max जैसे तीन प्रीमियम मॉडल देखने को मिलेगा। वैसे तो कंपनी ने इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज को 80,000 रूपए की शुरूआती कीमत में पेश कर सकती है।
ये भी पढ़े !
लांच से पहले लीक हुआ Xiaomi 17 के डिज़ाइन, जानें संभावित फीचर्स और कीमत
Realme GT 8 Pro हुआ Geekbench पर लिस्ट, मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC का पावरफुल प्रोसेसर
Honor Magic 8 Series का टीजर हुआ जारी, इन फीचर्स का हुआ खुलासा