Oppo Pad 5 हुआ Geekbench पर लिस्ट, मिलेगा Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ ये धांसू फीचर्स

Oppo Pad 5: ओप्पो का नया टैबलेट Oppo Pad 5 को हाल ही में मॉडल नंबर OPD2506 के साथ गीकबेंच पर देखा गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि, इस टेबलेट में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो यूजर को हाई-परफॉर्मेंस और पावर-एफिशिएंसी दोनों प्रदान करेगा। साथ ही, Mali-G925 Immortalis MC12 GPU का भी सपोर्ट मिलेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB RAM और लेटेस्ट Android 16 का सपोर्ट दिया जा सकता है। 

Oppo Pad 5 Listed on Geekbench

Geekbench पर नज़र आया Oppo Pad 5 टैब

Oppo के नए टैबलेट को अभी हाल Geekbench पर स्पॉट  किया गया है। इस डिवाइस को मॉडल नंबर OPD2506 के साथ देखा गया है। रिपोर्ट से पता चला है कि इस डिवाइस को Oppo Pad 5 के नाम से मार्केट में उतारा जायेगा। 

Geekbench लिस्टिंग में Oppo Pad 5 OPD2506 का सिंगल-कोर स्कोर लगभग 1900 और मल्टी-कोर स्कोर 5000 के आस-पास बताया गया है। यह Oppo Pad 3 की तुलना में काफी बेहतर होगा। Dimensity 9400+ CPU और GPU दोनों में सुधार देखने को मिलेगा। फिलहाल इसके लांच डेट को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है।

Oppo Pad 5 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

लिस्टिंग की मानें तो इस टेबलेट में MediaTek के Dimensity 9400+ चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह चिपसेट फ्लैगशिप लेवल और हाई परफॉर्मेंस प्रादन करने की ताकत रखता है। अफवाहें हैं कि यह टैबलेट 12.1 इंच की 3K+ LCD स्क्रीन के साथ आएगा और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगी।

Oppo Pad 5 में बड़े बैटरी कैपेसिटी की उम्मीद है, जिससे यूजर्स लंबे समय तक बिना चार्ज किए टैबलेट का उपयोग कर सकेंगे। यह टैबलेट Android 16 के साथ आएगा और Oppo के ColorOS 16 पर आधारित होगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को एक स्मूद, यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस मिलेगा। 

Oppo Pad 5 India Launch Date
Oppo Pad 5 India Launch Date

कब होगा लांच?

कंपनी ने अभी तक Oppo Pad 5 की रिलीज़ डेट और कीमत के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इसके हार्डवेयर क्षमता और फीचर्स को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह टैबलेट प्रीमियम सेगमेंट में आएगा।

ये भी पढ़े !

Xiaomi Pad 8 जल्द होगा लांच, मिलेगा 9200mAh बैटरी के साथ ये धांसू फीचर्स

iQOO Pad 5e की बुकिंग शुरू, देखें नया डिज़ाइन और फीचर्स

12-इंच डिस्प्ले और 6 स्पीकर के साथ Huawei MatePad 12x गलोबली हुआ लांच, जानें कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।