चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 4G को वियतनाम में लांच कर दिया है। यह फ़ोन 7,000mAh की बैटरी Helio G100 प्रोसेसर और 8GB RAM के साथ आता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 4,300 sq mm वेपर कूलिंग चैंबर और SuperCool VC सिस्टम का भी सपोर्ट मिलता है, जो इस फ़ोन को बेहद खास बनाता है। अगर आप बजट में प्रीमियम फीचर्स वाले फ़ोन की तलाश कर रहे है, तो A6 Pro 4G आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा।

Oppo A6 Pro 4G के स्पेसिफिकेशन्स
यह स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आता है, जो डिवाइस को धूल और पानी दोनों से मजबूत सुरक्षा देता है। इसमें 6.57 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। यह डिस्प्ले पैनल 1,400 निट्स की “पीक ब्राइटनेस” को सपोर्ट करती है।
गेमिंग ओर हेवी मल्टीटास्किंग के लिए इस फ़ोन में MediaTek Helio G100 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, जो ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। यह प्रोसेसर 8GB LPDDR4x RAM और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता हैं। यह फ़ोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर चलता है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मोनोक्रोम सेकेंडरी सेंसर शामिल है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फ़ोन के जरिये 1080p @ 60fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। साथ ही, AI टूल्स जैसे AI Eraser, AI Recompose आदि कैमरा ऐप भी मौजूद हैं।
Oppo A6 Pro 4G के स्पेशल फीचर्स
अगर आप हाई रेज्युलेशन में मल्टीटास्किंग या भारी ऍप का इस्तेमाल करते है तो इसके लिए 4,300 sq mm वेपर कूलिंग चैंबर और SuperCool VC सिस्टम का सपोर्ट मिल जाता है। इस स्मार्टफोन में AI के सपोर्ट वाला GameBoost 2.0 भी दिया है, जो गेमिंग के साथ-साथ डिवाइस को मैनेज करने का भी काम करता है।
इसके आलावा, इस फोन में 7000mAh (typical) और 6830mAh (rated) की बड़ी बैटरी दिया गया है। वही,फ़ोन को चार्ज करने के लिए 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट का ओशन भी दिया गया हैं।

कितनी है कीमत?
कंपनी ने इस फ़ोन को फिलहाल वियतनाम में लॉन्च किया है। यह फ़ोन 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फ़ोन की शुरूआती कीमत VND 8,290,000 (लगभग 27,900 रुपये) रखा गया है। कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें Coral Pink, Lunar Titanium, Rosewood Red और Stellar Blue जैसे कई प्रीमियम कलर्स शामिल है।
ये भी पढ़े !
Honor Magic 8 Series में मिलेंगे कमाल के AI फीचर्स, देखें लिस्ट
iQOO 15 में मिलेगा Samsung M14 का लेटेस्ट डिस्प्ले, जानें क्या है इसकी खासियत
Samsung One UI 8 का रोलआउट शुरू, Galaxy S24, Z Fold6 समेत इन डिवाइस को मिला अपडेट