शाओमी ने अपना नया Xiaomi 15T ग्लोबली लॉन्च कर दिया है और यह फोन मिड-रेंज और फ्लैगशिप सेगमेंट के बीच का बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आया है। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस शानदार कैमरा क्वालिटी, प्रीमियम डिस्प्ले और मजबूत बैटरी के साथ ऐसा पैकेज पेश करता है, जो आपको फ्लैगशिप जैसी फील देगा लेकिन कीमत थोड़ी किफायती रहेगी, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Xiaomi 15T के स्पेसिफिकेशन्स
फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है। पतले बेज़ल्स इसे और आकर्षक बनाते हैं। रियर कैमरा मॉड्यूल स्क्वायर शेप में है और बॉडी मजबूत मटेरियल से बनी है। साथ ही, यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी धूल और पानी से सुरक्षित है।
Xiaomi 15T में 6.83-इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह डिस्प्ले 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस तक जा सकता है, यानी धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देगी। स्क्रीन को सुरक्षा देने के लिए इसमें Gorilla Glass 7i लगाया गया है।
इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिहाज से MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट 4nm प्रोसेस पर बना है। वही, डाटा स्टोर करने के लिए इस डिवाइस में LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज दिया गया है, जो ऐप्स जल्दी और मल्टीटास्किंग को स्मूद बनाता है।
मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 50MP Light Fusion 800 मेन सेंसर (OIS के साथ), 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP JN5 टेलीफोटो लेंस (2x ज़ूम) दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
दमदार बैटरी और सॉफ्टवेयर अपडेट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
इस फोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम है। इसके साथ 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे फोन करीब 50 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है। यह फोन HyperOS (Android 15 बेस्ड) पर चलता है। इसमें शाओमी के नए AI फीचर्स और कनेक्टिविटी टूल्स दिए गए हैं, जैसे डिवाइस मिररिंग (Mac/iPad के साथ), AI ग्लोबल सर्च, रियल-टाइम वॉइस क्लैरिटी इन नोट्स और सिग्नल ऑप्टिमाइजेशन के लिए Surge T1S ट्यूनर आदि।

कितनी है कीमत?
इस फ्लैगशिप फ़ोन को ग्लोबल मार्केट में 12GB+256GB स्टोरेज वैरियंट के साथ लांच किया है। इस फ़ोन की शुरूआती कीमत GBP 549 (लगभग 65,000 रुपये) रखी गई है। वही, भारत और एशियाई मार्केट में यह फोन थोड़ी कम कीमत में लॉन्च हो सकता है।
ये भी पढ़े !
Xiaomi 15T Pro गलोबल बाजार में हुआ लांच, पर्फोमन्स और फोटोग्राफी में है मास्टर
Find X8 Pro से कई गुना बेहतर होगा OPPO Find X9 Pro, यहाँ जानिए डिटेल
स्टाइलिश लुक और Glyph Interface के साथ धूम मचाने आ रहा Nothing Phone (4a) 5G, जानें डिटेल