Snapdragon 8 Elite Gen 5 Launched: Qualcomm ने आखिरकार अपने लेटेस्ट और अब तक के सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 (SM8850-AC) को लांच कर दिया है। यह चिपसेट TSMC की 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है, जो यूजर को हाई पर्फोमन्स देने में सक्षम होगा।
यह प्रोसेसर CPU, GPU, AI, कैमरा और कनेक्टिविटी जैसे हर फीचर्स को अपग्रेड कर देगा, ताकि यूजर को नया अनुभव देखने को मिलेगा। कंपनी का मानना है कि नया प्रोसेसर न सिर्फ गेमिंग और मल्टीटास्किंग में तगड़ा परफॉर्म करेगा बल्कि AI और कैमरा प्रोसेसिंग में भी स्मार्टफोन अनुभव को पूरी तरह बदल देगा।

Snapdragon 8 Elite Gen 5 की खासियत
CPU और परफॉर्मेंस
इसमें 2 परफॉर्मेंस कोर दिए गए हैं, जो 4.61GHz क्लॉक स्पीड पर रन करते हैं। यह प्रोसेसर 6 एफिशिएंसी कोर 3.63GHz स्पीड पर काम करते हैं। यह 3nm TSMC प्रोसेस पर आधारित है, जो 35% ज्यादा एफिशिएंसी और 16% पावर सेविंग लाता है।
GPU (ग्राफिक्स पावर)
इसमें नया Adreno 840 GPU दिया है, जो पिछले जनरेशन से 23% ज्यादा परफॉर्मेंस और 20% कम पावर खपत देता है। इसमें Real-time Ray Tracing और Unreal Engine 5 ऑप्टिमाइजेशन का भी सपोर्ट मिल जाता हैं।
AI इंजन
यह चिपसेट नया Hexagon NPU से 37% ज्यादा फ़ास्ट है। इसमें Agentic AI सपोर्ट मिलता है। इसके आलावा, ऑन-डिवाइस मॉडल एन्क्रिप्शन और Sensing Hub का भी फीचर्स शामिल है।
कैमरा और डिस्प्ले
Snapdragon 8 Elite Gen 5 में Spectra 20-bit AI Triple ISP मिलता है। यह 320MP तक फोटो कैप्चर कर सकता है। साथ ही, 8K HDR वीडियो प्लेबैक, मल्टी-फ्रेम HDR और AI segmentation @ 4K60fps का भी फीचर्स दिया गया है।
डिस्प्ले की बात करें तो यह चिपसेट 4K+ डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सपोर्ट करता है। इसके अलावा QHD+ डिस्प्ले @ 240Hz तक का भी फीचर्स दिया गया है।

कनेक्टिविटी और स्टोरेज वैरियंट
Snapdragon X85 Modem के साथ 12.5Gbps डाउनलोड स्पीड तक सपोर्ट है। यह 5G Advanced, mmWave और Sub-6 नेटवर्क पर काम करता है। Wi-Fi 7 (5.8Gbps) और Bluetooth 6.0 भी मौजूद है। यह प्रोसेसर LPDDR5x RAM (24GB तक, 5300MHz) को सपोर्ट करता है। इसमें UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट है।
ये भी पढ़े !
Apple ने लॉन्च किया iOS 26.1 Developer Beta, जानें क्या है इसमें खास?
MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट हुआ लॉन्च, जानें इसकी खासियत
Xiaomi HyperOS 3 जल्द करेगी एंट्री, स्मार्टफोन यूजर को मिलेगा नया अनुभव