Xiaomi 17 Pro and Pro Max: टेक कंपनी शाओमी ने 17 Pro Series को चीन में लांच कर दिया है। इस सीरीज में 17 Pro और 17 Pro Max जैसे दो मॉडल देखने को मिलेंगे। यह सीरीज़ कंपनी के अब तक के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन मानी जा रही है।
दोनों फोन में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है, जो शानदार परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी प्रदान करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों मॉडल्स में ट्रिपल 50MP Leica ट्यून कैमरे दिए गए हैं, जिससे फोटोग्राफी का अनुभव और भी बेहतर हो गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
दोनों में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
दोनों फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया गया है। यह Qualcomm का सबसे नया और शक्तिशाली चिपसेट है, जो परफॉर्मेंस, AI और बैटरी एफिशिएंसी में बेहतरीन माना जा रहा है। गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग, यह चिप हर काम को स्मूद बनाता है।

दोनों में मिलेगा शानदार डिस्प्ल
कंपनी ने इस बार कैमरा मॉड्यूल के पास एक 2.9 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले लगाया है, जिसे “Magic Back Screen” कहा जा रहा है। इसमें आप नोटिफिकेशन, क्लॉक, विजेट्स देख सकते हैं या फिर मेन कैमरा से सेल्फी प्रीव्यू ले सकते हैं। यह फीचर फोन को प्रीमियम और यूनिक बनाता है। Xiaomi 17 Pro में 6.3-इंच OLED स्क्रीन है। वही, Xiaomi 17 Pro Max में 6.9-इंच OLED स्क्रीन दी गई है।
मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
दोनों मॉडल्स में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। यह Leica के साथ मिलकर ट्यून किया गया है, इसलिए कलर और डीटेलिंग काफी नेचुरल आती है। अगर आप फोटोग्राफर्स या रील्स क्रिएटर्स है तो यह फ़ोन आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा।
दमदार बैटरी और फ़ास्ट चार्जर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
Xiaomi 17 Pro में 6,300mAh की दमदार बैटरी दिया गया है। वही, Xiaomi 17 Pro Max में 7,500mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाती है। चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो दोनों डिवाइस में 100W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग फीचर्स दिए गए है।

Xiaomi 17 Pro और Pro Max की कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, इन डिवाइस को फिलहाल चीन में लांच किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि, भारत और अन्य देशों में भी बहुत जल्द पेश कर दिया जायेगा। Xiaomi 17 Pro को चार वैरियंट में उतारा है। इसके 12GB + 256GB की कीमत लगभग ¥4,999, 12GB + 512GB की कीमत लगभग ¥5,299, 16GB + 512GB की कीमत लगभग ¥5,599 और 16GB + 1TB की कीमत लगभग ¥5,999 रखा गया है।
वही, Xiaomi 17 Pro Max के 12GB + 512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत लगभग ¥5,299, 16GB + 512GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत लगभग ¥5,599 और 16GB + 1TB स्टोरेज वैरियंट की कीमत लगभग ¥5,999 है।\
ये भी पढ़े !
OPPO Reno 14 5G Diwali Edition भारत में लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास
Xiaomi 15T Pro गलोबल बाजार में हुआ लांच, पर्फोमन्स और फोटोग्राफी में है मास्टर
Find X8 Pro से कई गुना बेहतर होगा OPPO Find X9 Pro, यहाँ जानिए डिटेल