Xiaomi Pad 8 Vs Pad 8 Pro में कौन है बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें

Xiaomi Pad 8 Vs Pad 8 Pro: Xiaomi ने हाल ही में चीन में Pad 8 और Pad 8 Pro टैबलेट्स लॉन्च कर दिए हैं, जिन्हें उन्होंने अपने नए Xiaomi 17 स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ पेश किया। इस टैबलेट को Xiaomi के पॉवर-यूज़र, क्रिएटिव और प्रोफेशनल यूजर के लिए तैयार किया गया है। इन दोनों डिवाइस में लेटेस्ट Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम, 9200mAH की दमदार बैटरी, HyperOS 3 और क्वाड स्पीकर्स जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Xiaomi Pad 8 Vs Pad 8 Pro Design & Display
Xiaomi Pad 8 Vs Pad 8 Pro Design & Display

डिस्प्ले एवं डिज़ाइन

दोनों टैबलेट्स में 11.2-इंच LCD डिस्प्ले मिल जाता है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 3200×2136 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। दोनों ही डिवाइस में 800 nits तक की पीक ब्राइटनेस का भी सपोर्ट मिल जाता है। Pad 8 Pro में “Matte / Soft-Light Edition” दिया है, जो आँख के रिफ्लेक्शन को करीब 70% तक कम करता है। 

प्रोसेसर और पर्फोमन्स

Pad 8 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट है, जो हाई-एंड टास्क्स, मल्टीटास्किंग और भारी ऐप्स चलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वही, Pad 8 में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो मिड-सेगमेंट परफ़ॉर्मेंस के लिए उपयुक्त है। दोनो टैबलेट्स HyperOS 3 का सपोर्ट मिल जाता है, जो Android 16 पर बेस्ड है। 

मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप

Pad 8 Pro में 50MP रियर कैमरा और 32MP फ्रंट कैमरा दिए गए हैं। वही, Pad 8 में 13MP रियर कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया हैं। कैमरा के मामलों में Pad 8 Pro अच्छा पर्फ़ोम करता है। दोनों टैबलेट्स में quad speakers और quad microphones हैं, जिससे वीडियो, मीटिंग व मल्टीमीडिया बेहतर बनाया जा सके। 

बैटरी और चार्जिंग फीचर्स

दोनों टैबलेट्स में 9,200mAh की बैटरी दी गई है। लेकिन, दोनों का चार्जिंग फीचर्स अलग-अलग है। Pad 8 Pro में 67W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। वही, Pad 8 में 45W फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर्स मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि Pad 8 Pro करीब 10.5 घंटे वीडियो प्लेबैक दे सकता है, जबकि Pad 8 लगभग 9.3 घंटे तक वीडियो चला सकता है। 

Xiaomi Pad 8 Vs Pad 8 Pro Specification
Xiaomi Pad 8 Vs Pad 8 Pro Specification

कनेक्टिविटी फीचर्स

Xiaomi Pad 8 और Pad 8 Pro में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए USB 3.2 Gen 1 Type-C पोर्ट, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, NFC, IR Blaster और Side-mounted fingerprint स्कैनर का सपोर्ट मिल जाता है। 

कौन है ज्यादा वैल्यू फोर मनी?

दोनों ही डिवाइस को चीन में सिंगल स्टोरेज वैरियंट के साथ पेश किया है। Xiaomi Pad 8 Pro की शुरूआती कीमत ¥2799 (₹34,865) और Xiaomi Pad 8 की शुरुआती कीमत ¥2199 (₹27,368) रखा गया है। वही, भारत में इन डिवाइस को कई वैरियंट में पेश करेगा। Pad 8 के 8GB /128GB वैरियंट की कीमत ₹35,000 के आसपास हो सकती है। वही,  Pad 8 Pro के 8 /128 वैरियंट की कीमत ₹45,000 बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े !

OPPO Pad 5 की लांच डेट हुई कन्फर्म, 12.1 इंच डिस्प्ले और 9510mAh बैटरी के साथ मचाएगा धमाल

7500mAh बैटरी और Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ Xiaomi Pad Mini लांच, जानें कीमत

मात्र 13,999 में मिल रहा Helio G99 चिपसेट और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला Samsung का लेटेस्ट टेबलेट, जानें ऑफर डील


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।