Xiaomi 17 Series Camera Hardware: श्यओमी अपने स्मार्टफोन सेगमेंट में हमेशा से ही क्वालिटी कैमरा सेंसर देने का काम किया है। इस बार भी कंपनी अपने फ्लैगशिप Xiaomi 17 सीरीज में शानदार कैमरा सेटअप दिया है, जो फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। इस सीरीज के सभी डिवाइस में 50MP के प्रीमियम सेंसर दिया है, जो कैमरा Light Hunter A950L और 950 सेंसर से लैस है। फोटोज और वीडियो को बेहतर बनाने के लिए OIS का भी सपोर्ट मिल जाता है।

Xiaomi 17 Pro Max में मिलेगा अल्ट्रा प्रीमियम कैमरा सेटअप
Xiaomi 17 Pro Max का कैमरा सेटअप फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए बना है। इसका मुख्य कैमरा 50MP का Light Hunter A950L सेंसर है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। OIS की मदद से कम रोशनी में भी स्थिर और क्लियर तस्वीरें खींची जा सकती हैं। Light Hunter A950L सेंसर अपने इमेज प्रोसेसिंग के लिए जाना जाता है।
इसके अलावा, 50MP का 5x पेरिस्कोप लेंस दिया दिया है, जो Samsung GN8 सेंसर पर आधारित है। वाइड एंगल फोटोग्राफी के लिए 50MP का OmniVision OV50M सेंसर लगाया गया है, जो लैंडस्केप, ग्रुप फोटो और आर्किटेक्चर फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का OmniVision OV50M कैमरा दिया गया है।
Xiaomi 17 Pro में मिलेगा प्रीमियम कैमरा एक्सपीरियंस
Xiaomi 17 Pro मॉडल में भी प्रीमियम कैमरा हार्डवेयर दिया गया है। इसमें 50MP Light Hunter A950L सेंसर दिया हाउ, जो कम रोशनी में शानदार प्रदर्शन करता है। इसमें भी 5x पेरिस्कोप लेंस मिलता है, जो Samsung JN5 से लैस है।
वाइड एंगल और सेल्फी कैमरा 17 Pro में भी 50MP OmniVision OV50M है। यह कैमरा शार्पनेस और कलर रिप्रोडक्शन में संतुलन बनाए रखता है। कुल मिलाकर, 17 Pro उपयोगकर्ताओं को फ्लैगशिप-लेवल कैमरा एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

Xiaomi 17 में मिलेगा सटीक और किफायती कैमरा सेटअप
Xiaomi 17 मॉडल में मुख्य कैमरा 50MP Light Hunter 950 सेंसर के साथ आता है। यह सेंसर A950L का हल्का वर्ज़न माना जा सकता है। इसमें 2.6x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो Samsung JN5 सेंसर पर आधारित है। इसके आल्वा, 5x पेरिस्कोप की तुलना में ज़ूम रेंज थोड़ा कम है, लेकिन डिटेल और स्थिरता बनी रहती है। वाइड एंगल और सेल्फी कैमरा भी 50MP OmniVision OV50M है, जो Xiaomi 17 को भी एक सक्षम कैमरा स्मार्टफोन बनाता है।
ये भी पढ़े !
OPPO Pad 5 की लांच डेट हुई कन्फर्म, 12.1 इंच डिस्प्ले और 9510mAh बैटरी के साथ मचाएगा धमाल
OPPO Reno 14 5G Diwali Edition भारत में लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास
Realme 15x 5G की लांच डेट कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत