Oppo के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X9 को लेकर बहुत बड़ा अपडेट निकल कर आया है। दरअसल, इस डिवाइस को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन में देखा गया है। इस लिस्टिंग से साफ पता चलता कंपनी भारत में आहूत जल्द इसे पेश कर सकता है।
इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है, जो तेज़ परफॉर्मेंस और बेहतर बैटरी एफिशियंसी प्रदान करेगा। साथ ही इसमें Oppo का नया Trinity Engine भी होगा, जो डिवाइस को और स्मूद बनाएगा, तो आइये जानते है।

BIS सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Oppo Find X9 स्मार्टफोन
जानकारी के लिए बता दूँ कि,भारत में किसी भी डिवाइस को लॉन्च करने से पहले BIS सर्टिफिकेशन जरूरी होता है। जब कोई फोन BIS में लिस्ट होता है, तो यह संकेत होता है कि कंपनी ने लॉन्च की तैयारी शुरू कर दी है। Oppo Find X9 का मॉडल नंबर CPH2791 BIS डेटाबेस में देखा गया है। फिलहाल इस लिस्टिंग से ज्यादा फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इस डिवाइस को भारत में लांच कर दिया जायेगा।
सिंगल-कोर और मल्टी-कोर में दिखा जबरदस्त परफॉर्मेंस
Oppo ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि Find X9 सीरीज में MediaTek का नया फ्लैगशिप प्रोसेसर Dimensity 9500 मिलेगा। यह प्रोसेसर “All-Big-Core” आर्किटेक्चर पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह चिप पिछले जनरेशन की तुलना में 32% बेहतर सिंगल-कोर परफॉर्मेंस और 17% बेहतर मल्टी-कोर परफॉर्मेंस देगी।
इसके आलावा, यह 55% तक पावर कंजम्पशन कम करेगी। फोन में Oppo का नया Trinity Engine भी होगा, जो CPU, GPU और अन्य यूनिट्स के बीच बैलेंस बनाकर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशियंसी दोनों को बेहतर करेगा।

Oppo Find X9 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
रिपोर्ट की मानें तो Find X9 में 6.59 इंच का Tianma OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें Velvet Titanium, Frost White, Mist Black, और Bright Red जैसे कई प्रीमियम कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
इसमें पावर देने के लिए 7000mAH की दमदार बैटरी देखने को मिलेगा, जो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में दस्तक देगा। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (70mm फोकल लेंथ) और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है।
ये भी पढ़े !
Realme 15x 5G Price: भारत में क्या होगी इस फ़ोन की कीमत, यहाँ जानिए डिटेल
Xiaomi 17 Series में मिलेगा नए जेनरेशन का कैमरा सेटअप, जानें डिटेल
Ultra Low Bezel और Dolby Vision के साथ धूम मचाने आया Xiaomi 17, जानें डिटेल