मिडरेंज स्मार्टफोन कंपनी Realme जल्द अपना नया लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन Realme 15 Pro Game of Thrones Edition लॉन्च करने वाला है। यह फोन खासतौर पर उन फैंस के लिए तैयार किया गया है, जो मशहूर वेब सीरीज़ Game of Thrones को बेहद पसंद करते हैं।
डिजाइन की बात करें तो इसमें डार्क थीम, ड्रेगन और हाउस सिगिल्स से प्रेरित यूनिक बैक पैनल देखने को मिलेगा। पैकेजिंग भी खास होगी, जिसमें शो से जुड़े कलेक्टिबल आइटम शामिल किए जा सकते हैं। डिस्प्ले के लिए फोन में 6.7 इंच का AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Realme 15 Pro Game of Thrones Edition में क्या होगा नया
Realme 15 Pro Game of Thrones Edition का डिजाइन इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें सीरीज़ से प्रेरित थीम, हाउस के सिग्नेचर लोगो और डार्क कलर स्कीम का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर शायद ड्रेगन या हाउस सिगिल्स जैसे आइकॉनिक डिज़ाइन्स देखने को मिलें। इसके अलावा पैकेजिंग भी पूरी तरह स्पेशल होगी, जिसमें शो से जुड़ा हुआ कलैक्टिबल सामान जैसे पोस्टकार्ड्स या थीम बेस्ड एक्सेसरीज़ शामिल की जा सकती हैं।
Realme 15 Pro Game of Thrones Edition के लीक फीचर्स
इस स्पेशल एडिशन फोन की सबसे यूनिक खासियत इसका सॉफ्टवेयर होगा। Realme इसमें Game of Thrones थीम वाला UI पेश कर सकता है, जिसमें कस्टम आइकॉन, वॉलपेपर और लॉक स्क्रीन डिजाइन शामिल होंगे। यहां तक कि नोटिफिकेशन साउंड्स और रिंगटोन्स भी शो से इंस्पायर्ड हो सकती हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें तो Realme 15 Pro में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 या इससे मिलते-जुलते पावरफुल चिपसेट का इस्तेमाल हो सकता है। यह चिपसेट गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-एंड एप्लिकेशन्स के लिए काफी स्मूद परफॉर्मेंस देगा। फोन को 8GB + 12GB RAM और 128GB + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिलेगा।
इसमें 6.7 इंच का AMOLED पैनल मिलने की उम्मीद है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट दिया जाएगा। गेम ऑफ थ्रोन्स जैसे विजुअली रिच कंटेंट को देखने के लिए यह डिस्प्ले बेहतरीन साबित होगा। फोटोग्राफी के लिए 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस और मैक्रो लेंस शामिल होने की संभावना है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

लांच डेट और संभावित कीमत?
कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से इसके लांच डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि साल के आखिरी तक में इस डिवाइस को पेश किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच इसकी कीमत हो सकती है।
ये भी पढ़े !
OPPO Find X9 Pro हुआ लीक, मिलेगा 200MP Hasselblad कैमरा और कई धांसू फीचर्स
DCS ने Find X9 5G के फुल स्पेसिफिकेशन्स का किया खुलासा, यहाँ जानिए पूरी डिटेल
Vivo X300 हुआ BIS सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, इन धांसू फीचर्स के साथ मचाएगा धमाल