ANC और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लॉन्च हुआ CMF Headphone Pro, जानें कीमत

CMF Headphone Pro: टेक-गैजेट्स कंपनी CMF ने अपना नया Headphone Pro ग्लोबली लॉन्च कर दिया है, जिसे प्रीमियम फीचर्स और किफायती कीमत के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह हेडफोन लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन साउंड क्वालिटी के कारण खास है।

इस हेडफोन में 100 घंटे तक का बैकअप बिना ANC और 50 घंटे का बैकअप ANC ऑन रहने पर मिलता है। इसमें 40dB हाइब्रिड ANC, 40mm डायनामिक ड्राइवर और LDAC सपोर्ट मौजूद है, जो हाई-रेज़ोल्यूशन ऑडियो प्रदान करता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

CMF Headphone Pro
CMF Headphone Pro

CMF Headphone Pro की खासियत

CMF Headphone Pro का डिज़ाइन काफी यूनिक और प्रीमियम है। इसमें रोलर और स्लाइडर कंट्रोल दिए गए हैं, जिनसे वॉल्यूम और प्लेबैक कंट्रोल करना आसान हो जाता है। इसके अलावा इसमें इंटरचेन्जेबल एयर कुशन का फीचर है, जिससे यूज़र अपनी पसंद और कंफर्ट के हिसाब से पैड बदल सकते हैं। 

यह डिवाइस IPX2 रेटिंग के साथ आने के कारण यह हल्की-फुल्की पानी की छींटों और पसीने से सुरक्षित रहता है। हालांकि, इसे ज्यादा वॉटरप्रूफ नहीं कहा जा सकता है।

इस हेडफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बिना ANC (Active Noise Cancellation) के यह 100 घंटे तक का बैकअप दे सकता है। वहीं, ANC ऑन रहने पर भी यह 50 घंटे तक लगातार चल सकता है।

CMF Headphone Pro में 40dB तक का हाइब्रिड ANC दिया गया है। इसका मतलब है कि यह आपके आस-पास के शोर को काफी हद तक ब्लॉक कर सकता है। चाहे आप ऑफिस में हों, मेट्रो में सफर कर रहे हों या फिर घर पर काम कर रहे हों, ANC मोड बेहतरीन अनुभव देगा।

इस हेडफोन में 40mm डायनामिक ड्राइवर का इस्तेमाल किया गया है, जो डीप बास और क्लियर साउंड देता है। साथ ही इसमें LDAC सपोर्ट भी मौजूद है, जिससे हाई-रेज़ोल्यूशन ऑडियो का मज़ा मिल सके।

LDAC तकनीक खासकर म्यूज़िक लवर्स के लिए है, क्योंकि यह नॉर्मल ब्लूटूथ ऑडियो से तीन गुना ज्यादा डाटा ट्रांसमिट कर सकती है। इसका सीधा असर साउंड क्वालिटी पर दिखता है।

CMF Headphone Pro  Price
CMF Headphone Pro Price

गलोबल बाजार में क्या है कीमत?

CMF Headphone Pro की कीमत ग्लोबली £79 (लगभग 7,500 रुपये) और जापान में 15,800 येन तय की गई है। भारत में इसकी आधिकारिक कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह 7,000 से 8,000 रुपये के बीच उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का दावा है कि, इस हेडफोन को बहुत जल्द भारतीय बाजार में भी पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़े !

सिर्फ ₹8,699 में OnePlus Buds Pro 3, जानें फीचर्स और ऑफर डिटेल

Sennheiser MOMENTUM True Wireless 4 Earbuds पर मिल रहा ₹4,000 की बंपर छूट, जल्दी करें आर्डर

सिर्फ 2,949 में मिल रहा Mi Sound Outdoor 30W पोर्टेबल स्पीकर, जानें ऑफर डिटेल


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।