Red Magic 11 Pro बनेगा गेमिंग का असली बादशाह, गलोबल मार्केट में इस दिन देगा दस्तक

टेक कंपनी Nubia जल्द अपना अगला फ्लैगशिप गेमिंग फोन Red Magic 11 Pro को पेश कर सकती है। खबर मिली है कि, इस डिवाइस को चीन में 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जायेगा। यह स्मार्टफोन खासतौर पर गेमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 

इसमें नया और शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा, जो हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग और स्मूद मल्टीटास्किंग का अनुभव देगा। फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलने की संभावना है, जिससे बड़े गेम और फाइल आसानी से स्टोर किए जा सकेंगे, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

RedMagic 11 Pro Leak Specification
Red Magic 11 Pro Leak Specification

Red Magic 11 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन्स

इस फ्लैगशिप गेमिंग फ़ोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह क्वालकॉम का नया फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसमें प्रदर्शन (CPU, GPU) और AI कार्यक्षमता (NPU) दोनों पर काफ़ी बेहतर वादे किए गए हैं। यह चिपसेट 3nm प्रोसेस पर आधारित है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

फ़ोन को पावर देने के लिए 7000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है, जो 80W या 90W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस गेमिंग फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का माइक्रो लेंस मिल सकता है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। लीक रिपोर्टों के अनुसार, यह फोन Android 16 पर आधारित हो सकता है। 

Red Magic 11 Pro Launching
Red Magic 11 Pro Launching

कब होगा लांच?

लीक रिपोर्ट की मानें तो Red Magic 11 Pro स्मार्टफोन को जल्द गलोबल बाजार में पेश किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि, इस गेमिंग फ़ोन को चीन में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच पेश कर सकती है। वही, इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 7650mAh बैटरी के साथ तहलका मचाएगा OnePlus Ace 6, जानें डिटेल

3.3 मिलियन+ AnTuTu स्कोर के साथ Realme GT 8 मचाएगा धमाल, जानिए डिटेल

Vivo V60e 5G की कीमत Flipkart पर हुई लिस्ट, यहाँ जानिए पूरी डिटेल


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।