पतले डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy S26 Ultra का होगा धमाकेदार एंट्री, जानें डिटेल

Samsung Galaxy S26 Ultra: टेक कंपनी Samsung ने अपने फ्लैगशिप सीरीज़ का नया मॉडल Galaxy S26 Ultra तैयार किया है, जिसके CAD रेंडर्स हाल ही में सामने आए हैं। यह स्मार्टफोन पहले से ज्यादा पतले और प्रीमियम डिज़ाइन में नज़र आने वाला है। यह फ्लैगशिप फ़ोन सिर्फ 7.9mm मोटाई के साथ मार्केट में एंट्री करेगी।

इसमें नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जायेगा, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। फोन में 6.9 इंच का 144Hz AMOLED डिस्प्ले है, जो गेमिंग और वीडियो देखने का अनुभव बेहतरीन बनाएगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Samsung Galaxy S26 Ultra look
Samsung Galaxy S26 Ultra look

कैसा है Samsung Galaxy S26 Ultra का लुक?

लीक्ड CAD रेंडर्स के अनुसार Galaxy S26 Ultra इस बार और भी स्लिम और हल्का दिखने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन की मोटाई केवल 7.9 मिमी हो सकती है। पतले बॉडी के साथ फोन का ग्रिप और हैंडलिंग काफी शानदार रहने की उम्मीद है।

कैमरा आइलैंड को भी हल्का सा नया लुक दिया गया है, जिससे फोन और भी स्टाइलिश नज़र आएगा। सैमसंग हमेशा अपने अल्ट्रा सीरीज़ में प्रीमियम फिनिश और मजबूत बिल्ड देता है, ऐसे में यह फोन भी ग्लास और मेटल फ्रेम के साथ बेहद स्मूद लगेगा।

Samsung Galaxy S26 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy S26 Ultra में कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 दिया जा रहा है। यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा, जो हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाला है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। 

सैमसंग हमेशा से अपनी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर रहा है और Galaxy S26 Ultra में इसे और बेहतर बनाया गया है। इसमें 6.9 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, जिसका रेज्युलेशन 1800 x 3440 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। 

इसमें फोटोग्राफी के लिहाज से 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जो एडवांस्ड नाइट मोड और AI फीचर्स से लैस होगा। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। 

Galaxy S26 Ultra में 5000mAh से ज्यादा की बटेरी देकने को मिल सकता है, जो 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगासैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन लेटेस्ट Android 15 पर आधारित One UI के साथ आएगा। इसमें AI बेस्ड स्मार्ट फीचर्स दिए जाएंगे, जो फोन को और भी पर्सनलाइज़्ड और इंटेलिजेंट बनाएंगे।

Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date
Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date

Samsung Galaxy S26 Ultra कब होगा लांच?

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Samsung Galaxy S26 Ultra फ्लैगशिप फ़ोन के लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अगले साल इस डिवाइस को पेश किया जायेगा। वही, इसके कीमत को लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

ये भी पढ़े !

Moto X70 Air अक्टूबर 2025 में होगा लांच, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

15 अक्टूबर को लांच होगा Honor Magic 8 गेमिंग फ़ोन, मिलेगा Snapdragon चिप का सपोर्ट

Red Magic 11 Pro बनेगा गेमिंग का असली बादशाह, गलोबल मार्केट में इस दिन देगा दस्तक


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।