Huawei Watch D2 Launched in India: Huawei ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Huawei Watch D2 लॉन्च कर दी है। यह वॉच हेल्थ और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है और इसमें मेडिकल-ग्रेड ब्लड प्रेशर और ECG ट्रैकिंग जैसी खास फीचर्स दी गई हैं।
इसमें 1.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो क्लियर और ब्राइट विज़ुअल अनुभव देता है। इसकी 7 दिन की लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग इसे रोज़मर्रा के उपयोग के लिए बहुत सुविधाजनक बनाती है। Huawei Watch D2 स्मार्ट फीचर्स में कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, GPS और अलार्म शामिल हैं, तो आइये जानते है।

Huawei Watch D2 की खासियत?
Huawei Watch D2 में 1.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहद क्रिस्टल क्लियर और ब्राइट है। इसकी डिस्प्ले क्वालिटी और कलर रिप्रोडक्शन इसे प्रीमियम लुक देती है। डिज़ाइन की बात करें तो यह स्मार्टवॉच स्टाइलिश और हल्की है। इसे हर उम्र और किसी भी आउटफिट के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है। AMOLED डिस्प्ले के कारण यह धूप में भी आसानी से पढ़ा जा सकता है।
इस स्मार्ट वाच में 7 दिनों की बैटरी लाइफ दी गई है। यानी इसे एक बार चार्ज करने के बाद एक सप्ताह तक बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल किया जा सकता है। Huawei Watch D2 एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के साथ कम्पैटिबल है। इसे Huawei Health App के जरिए आसानी से स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है। ऐप की मदद से आप अपनी हेल्थ रिपोर्ट्स, एक्टिविटी डेटा और नोटिफिकेशन को स्टोर और ट्रैक कर सकते हैं।
Huawei Watch D2 के हेल्थ और फिटनेस फीचर्स
Huawei Watch D2 में कई हेल्थ फीचर्स दिए गए है, जो आपको गाइड करने का काम करती है, जोकि कुछ इस प्रकार से है।
- ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग: यह आपके ब्लड प्रेशर को रियल टाइम में ट्रैक करता है।
- ECG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम): यह आपके हार्ट रेट और हार्ट की रिदम को मॉनिटर करता है।
- हार्ट रेट मॉनिटरिंग: 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग के लिए यह स्मार्टवॉच बेहतरीन है।
- स्लीप और स्टेप ट्रैकिंग: आपकी नींद और दैनिक एक्टिविटी को भी मॉनिटर करता है।
- इसके आलावा, इसमें कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म, रिमाइंडर सेटिंग्स, GPS और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

भारत में कितनी है कीमत?
कंपनी ने Huawei Watch D2 को भारत में ₹34,499 की शुरूआती कीमत में लांच किया है। लेकिन, अभी इसपर लांच ऑफर भी चल रहा है, जिसके बाद से इसकी कीमत सिर्फ ₹33,499 हो जाती है। यानी, इस ऑफर डील में 1,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते है। इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Huawei के ऑफिशियल स्टोर से आसानी से ऑर्डर किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
छोटा पैकेज – बड़ा धमाका, 50% डिस्काउंट पर मिल रहा JBL Go 3 पोर्टेबल स्पीकर, जानें डिटेल
50% सस्ता मिल रहा CMF Watch Pro स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स और ऑफर डिटेल
स्मार्ट फिटनेस के लिए परफेक्ट पार्टनर बनेगा Galaxy Fit 3, जानें डिटेल
