20 अक्टूबर को iQOO 15 के साथ ये प्रोडक्ट भी होंगे लांच, जानें पूरी डिटेल

iQOO 15 Launch Date: iQOO जल्द ही चीन में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसका लॉन्च इवेंट 20 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस इवेंट में सिर्फ iQOO 15 ही नहीं, बल्कि कई नए प्रोडक्ट्स भी पेश किए जाएंगे। 

इनमें iQOO Pad 5e, iQOO Watch GT 2 और iQOO TWS 5 शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि iQOO 15 में नवीनतम Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले और तेज़ चार्जिंग तकनीक देखने को मिलेगी। वहीं, iQOO Pad 5e को एक प्रीमियम टैबलेट के रूप में पेश किया जा सकता है, जो पढ़ाई, गेमिंग और एंटरटेनमेंट के लिए उपयुक्त होगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

iQOO TWS 5 (Earbuds) launch With iQOO 15
iQOO TWS 5 (Earbuds) launch With iQOO 15

iQOO 15 लॉन्च डेट और इवेंट डिटेल्स

दरअसल, स्मार्टफोन कंपनीiQOO ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर टीज़र जारी करते हुए कन्फर्म किया है कि iQOO 15 सीरीज़ को ग्लोबल लॉन्च इवेंट के तहत पेश किया जायेगा। इस इवेंट का आयोजन 20 अक्टूबर 2025 को चीन में आयोजित किया जायेगा।

iQOO 15 सीरीज़ में क्या होगा खास

iQOO 15 के कई स्पेसिफिकेशन अब तक लीक हो चुके हैं। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर आधारित हो सकता है, जो एक हाई-एंड चिपसेट है।  इसके अलावा, इस डिवाइस को 6.85-इंच 2K AMOLED डिस्प्ले और 6000 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ पेश कर सकता है। 

iQOO 15 में काफी आकर्षक बदलाव देखने को मिल सकता है। पीछे कैमरा मॉड्यूल एक पारंपरिक “पोर्टहोल” डिजाइन में हो सकता है, जिसमें RGB-लाइटिंग का फीचर भी देखने को मिल सकता है। अफवाह है कि iQOO 15 में लगभग 7,000mAh की बड़ी बैटरी और 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होगा। 

iQOO Pad 5e, iQOO Watch GT 2 और TWS 5 प्रोडक्ट भी होंगे लांच

इस इवेंट में IQOO 15 के साथ-साथ iQOO Pad 5eiQOO Watch GT 2 और iQOO TWS 5 (Earbuds) को भी लांच किया जा सकता है। 

iQOO Pad 5e

इस डिवाइस में Android 15 और 12.1 इंच की डिस्प्ले (1968×2800 पिक्सल्स) दी जा सकती है। इसके अलावा, पावर के लिए 10,000 mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसमें गेमिंग के लिहाज से Snapdragon 8s Gen 3 दिए जाने की बात चल रही है। 

Watch GT 2

रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यह एक “वन-टैप फोटो वॉच फेस” फीचर सपोर्ट करेगा। इसके ब्लूटूथ स्टैंडबाय समय को 33 दिनों तक रहने की बात कही जा रही है। 

iQOO Pad 5e Launching with iQOO 15
iQOO Pad 5e Launching with iQOO 15

TWS 5 (Earbuds)

TWS 5 में “Deep Sea Smart Noise Cancellation” टेक्नोलॉजी दी जा सकती है, जो लगभग 60 dB तक की नॉइज़ कैंसलेशन सहायता कर सकती है। इन ईयरबड्स में तीन डिवाइसों के बीच स्विच करने की सुविधा भी हो सकती है।

ये भी पढ़े !

10,000mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ Oppo Reno 15 Series जल्द करेगी एंट्री, जानें डिटेल

7000mAh की दमदार बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ धूम मचाने आ रहा OnePlus 15s, जाने डिटेल

OnePlus 15s के फीचर्स आये सामने, फ्लैट डिस्प्ले के साथ मिलेगा शानदार लुक


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।