इस दिन शुरू होगी HMD Touch 4G की पहली सेल, यहाँ जानिए डिटेल

HMD Touch 4G Sale: HMD Global ने बजट सेगमेंट में HMD Touch 4G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹3,999 है। यह फोन उन यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो सस्ता, हल्का और इंटरनेट-सक्षम फोन चाहते हैं। इसमें IP52 प्रोटेक्शन दी गई है, जिससे यह हल्की धूल और छींटों से सुरक्षित रहता है। 

फोन में 3.2-इंच TFT LCD टचस्क्रीन है और यह RTOS Touch ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। एक रिपोर्ट से पता चला है कि, इस फ़ोन की पहली सेल जल्द शुरू किया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसकी लेकर ऑफिशल रूप से ऐलान नहीं किया है।

HMD Touch 4G Sale Date
HMD Touch 4G Sale Date

कब शुरू होगी HMD Touch 4G की पहली सेल?

वैसे तो कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके सेल की घोषणा नहीं किया है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यानी दिवाली के खाश मोके पर इस फ़ोन की बिक्री शुरू कर दिया जायेगा। भारत में HMD Touch 4G की कीमत सिर्फ ₹3,999 रखी गई है। 4G कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन, USB-C पोर्ट और चैटिंग जैसे फीचर्स के हिसाब से इस फ़ोन की कीमत सटीक बैठती है।

HMD Touch 4G की खासियत

HMD Touch 4G अपने डिजाइन के मामले में बेहद कॉम्पैक्ट और हल्का फोन है। इसका वजन मात्र 100 ग्राम है, जो इसे मार्केट के सबसे हल्के 4G फोन में से एक बनाता है। फोन में IP52 रेटिंग दी गई है, यानी यह हल्की धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहता है। इस प्राइस रेंज में यह फीचर वाकई सराहनीय है।

यह स्मार्टफोन Cyan Blue और Dark Blue जैसे दो शानदार कलर ऑप्शन के साथ आता हैं। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन के रियर में सिंगल कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। फ्रंट में छोटे बेज़ल्स के साथ 3.2-इंच की स्क्रीन है।

HMD Touch 4G Sale Price
HMD Touch 4G Sale Price

HMD Touch 4G में 3.2-इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज़ॉल्यूशन 240×320 पिक्सल है। यह स्क्रीन छोटी जरूर है, लेकिन टेक्स्ट पढ़ने, मैसेजिंग और हल्के वीडियो देखने के लिए पर्याप्त है। कंपनी ने इसे टचस्क्रीन पैनल के साथ डिज़ाइन किया है।

फोन में 64MB RAM और 128MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे microSD कार्ड के ज़रिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस बजट फ़ोन में 1950mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़े !

Galaxy S26 Ultra: ऑरेंज कलर और प्राइवेसी डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन

OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लांच, IMEI वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Vivo X300 Pro बनेगा दुनिया का पहला Sony LYT-828 गिम्बल-लेवल कैमरा फोन, जानें पूरी जानकारी


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।