Oppo Reno 15 Pro Max के स्पेसिफिकेशन लीक, 200MP कैमरा और Dimensity 9400 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च

Oppo Reno 15 Pro Max: टेक कंपनी ओप्पो बहुत जल्द अपनी Reno 15 सीरीज़ को मार्केट में पेश कर सकती है। कंपनी ने इस सीरीज के Reno 15 Pro Max को स्पेसिफिकेशन को पूरी तरह से X (ट्वीटर) पर लीक कर दिया है। रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में 200MP कैमरा, Dimensity 9400 चिपसेट और 6500mAh की बड़ी बैटरी जैसे कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

LTPO OLED पैनल वाली डिस्प्ले के साथ देगा शानदार विजुअल्स

इस फोन में 6.78-इंच का फ्लैट OLED LTPO पैनल वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिस्प्ले को  LTPO टेक्नोलॉजी के तहत तैयार किया गया है, जो डिस्प्ले खुद-ब-खुद रिफ्रेश रेट एडजस्ट करती है और बैटरी की खपत कम करती है।

200MP Samsung HP5 सेंसर और LUMO का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

रिपोर्ट के अनुसार, इस फ्लैगशिप फ़ोन में 200MP Samsung HP5 प्राइमरी सेंसर, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, और अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वही, फ्रंट में 50MP सेल्फी कैमरा होगा जो शानदार डीटेल और कलर कैप्चर करेगा। इस बार कंपनी की नई LUMO कैमरा टेक्नोलॉजी भी शामिल की गई है, जो लो-लाइट फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग को और बेहतर बनाती है।

Oppo Reno 15 Pro Max Camera Features
Oppo Reno 15 Pro Max Camera Features

बड़ी बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक

इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम होगी। वही, डिवाइस को चार्ज करने के लिए 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। वही, पर्फोमन्स के लिहाज से इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया जाएगा, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है।

लांच डेट और संभावित कीमत?

लीक के अनुसार, Oppo Reno 15 Pro Max को नवंबर 2025 में चीन में लॉन्च किया जाएगा। वहीं ग्लोबल और इंडिया लॉन्च 2026 की पहली तिमाही (Q1 2026) में देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि, इस फ्लैगशिप फ़ोन की कीमत ₹59,999 से ₹64,999 के बीच हो सकती है। यह फोन Vivo X300 Pro, iQOO 14, और OnePlus 13 जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा।

ये भी पढ़े !

20 अक्टूबर को iQOO 15 के साथ ये प्रोडक्ट भी होंगे लांच, जानें पूरी डिटेल

Realme ने Ricoh के साथ की साझेदारी, Realme GT 8 Pro होगा Ricoh GR ट्यूनिंग वाला पहला फ़ोन, जाने पूरा डिटेल

OnePlus Nord 6 जल्द हो सकता है लांच, IMEI वेबसाइट पर हुआ लिस्ट


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।