iQOO 15 Legend Edition हुआ लीक, मिलेगा ऑल-मैट बॉडी, फ्लोटिंग डेको डिजाइन और नया Energy Aura फीचर

iQOO 15 Legend Edition: iQOO अपने फेन्स के लिए बहुत जल्द Legend Edition को लांच कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसके प्रीमियम और स्मार्ट डिज़ाइन को सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है। इसका ऑल-मैट बॉडी फिनिश और कूल-टच फ्रेम हैंडलिंग को आरामदायक बनाते हैं। 

इस डिवाइस का R-एंगल कॉर्नर और फ्लोटिंग डेको डिजाइन इसे स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देते हैं। सबसे खास फीचर है कस्टमाइज़ेबल एनर्जी ऑरा, जो यूजर्स को फोन के लुक और लाइटिंग इफेक्ट को अपनी पसंद के अनुसार बदलने की सुविधा देता है।

iQOO 15 Legend Edition look
iQOO 15 Legend Edition look

Legend Edition का ऑल-मैट बॉडी और प्रीमियम लुक

iQOO 15 Legend Edition का सबसे पहला आकर्षण इसका डिज़ाइन है। इसमें ऑल-मैट बॉडी दी गई है, जो हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम और मेटालिक फील देती है। इसके साथ ही कूल-टच फ्रेम हैंडलिंग को और भी आरामदायक बनाता है। R-एंगल कॉर्नर और फ्लोटिंग डेको डिजाइन फोन को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं। इन डिज़ाइन एलिमेंट्स के कारण स्मार्टफोन सिर्फ देखने में ही शानदार नहीं, बल्कि पकड़ने और इस्तेमाल करने में भी शानदार अनुभव देता है।

R-Angle Corners और Customizable Energy Aura का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Legend Edition का सबसे खास फीचर है इसकी कस्टमाइज़ेबल एनर्जी ऑरा। यह फीचर यूजर्स को फोन के लुक और लाइटिंग इफेक्ट को अपनी पसंद के अनुसार बदलने की सुविधा देता है। चाहे गेमिंग के दौरान फ्लोइंग लाइट इफेक्ट चाहिए हो या किसी खास मोमेंट के लिए अलग लुक, एनर्जी ऑरा इसे संभव बनाता है। यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए बेहद आकर्षक है जो अपने फोन को व्यक्तिगत और यूनिक बनाना चाहते हैं।

डिस्प्ले और विज़ुअल एक्सपीरियंस

हालांकि कंपनी ने अभी बाकी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि iQOO 15 Legend Edition में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट, 120Hz OLED डिस्प्ले, और फास्ट चार्जिंग बैटरी जैसे फ्लैगशिप फीचर्स होंगे। फ्लोटिंग डेको डिजाइन के कारण विज़ुअल इफेक्ट और भी आकर्षक लगते हैं। डिस्प्ले की ब्राइटनेस और कलर कंट्रास्ट फीचर्स इसे हर परिस्थिति में देखने योग्य बनाते हैं।

iQOO 15 Legend Edition Leak Specification
iQOO 15 Legend Edition Leak Specification

कब होगा लांच?

खबरों की मानें तो iQOO 15 सीरीज़ को नवंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। वही, Legend Edition वेरिएंट को कुछ हफ्ते बाद मार्केट में उतारा जाएगा। फिलहाल इसके सटीक लांच डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़े !

QOO 15 के शानदार कलर वेरिएंट्स का हुआ खुलासा, Soaring Cloud से लेकर Track Edition तक, जानिए कौन-सा है सबसे खास

Oppo Reno 15 Pro Max के स्पेसिफिकेशन लीक, 200MP कैमरा और Dimensity 9400 चिपसेट के साथ होगा लॉन्च

Motorola Edge 70 देगा मिडरेंज में प्रीमियम परफॉर्मेंस का मज़ा, जानिए डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।