अभी हाल ही में OnePlus Ace 6 स्मार्टफोन के सर्टिफिकेशन को पास कर लिया गया है, जिससे इसके लॉन्च की उम्मीद और मजबूत हो गई है। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है, जो हाई-एंड परफॉर्मेंस और स्मूद मल्टीटास्किंग सुनिश्चित करेगा। फोन में 1.5K रेज़ोल्यूशन वाला 165Hz BOE फ्लैट डिस्प्ले और 7800mAh बैटरी है, जो लंबे समय तक बैकअप देगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

BOE डिस्प्ले और हाई रिफ्रेश रेट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
इसमें 1.5K रेजोल्यूशन वाला BOE फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूद और रेस्पॉन्सिव अनुभव देगा। यह डिस्प्ले 165Hz स्क्रीन स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो प्लेबैक को इतना फ्लुइड बना देगी कि यह फ्लैगशिप्स को भी टक्कर देगा। इसके साथ BOE की पैनल क्वालिटी और HDR सपोर्ट इसे विजुअल परफॉर्मेंस में टॉप-क्लास बना देगी।
मिलेगा 7800mAh बैटरी के साथ फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट
इसमें 7800mAh बैटरी दिया गया है, जो अब तक किसी भी वनप्लस डिवाइस में सबसे बड़ी होगी। साथ ही, डिवाइस को चार्ज करने के लिए 120W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा, जो इसे केवल 20 मिनट से भी कम समय में 100% चार्ज कर सकेगा। इसके साथ कंपनी ने सुरक्षा और हीट मैनेजमेंट के लिए Smart Charging Protection सिस्टम भी शामिल किया है।
OnePlus Ace 6 के स्मार्ट फीचर्स
स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इस फ्लैगशिप फ़ोन में Ultrasonic Fingerprint Sensor शामिल किया गया है। यह डिवाइस OxygenOS 15 (Android 15 आधारित) दिया जाएगा, जो अपनी क्लीन और स्मूद यूआई के लिए मशहूर है। इसमें नए AI फीचर्स, परफॉर्मेंस मोड, और सिस्टम ऑप्टिमाइजेशन होंगे, जिससे फोन का उपयोग अनुभव और भी बेहतर होगा।

कब तक हो सकती है लॉन्च?
सर्टिफिकेशन पास होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि OnePlus Ace 6 को चीन में नवंबर 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। भारत और ग्लोबल मार्केट में यह फोन संभवतः OnePlus 13R या OnePlus 12T सीरीज़ के नाम से आ सकता है। चीन में इसकी अनुमानित कीमत CNY 3,999 (लगभग ₹45,000–₹50,000) के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़े !
100W चार्जिंग और लग्ज़री डिज़ाइन के साथ धमाल मचाएगा OPPO Find X9 Series, जानिए डिटेल
गेमिंग और फोटोग्राफी की दुनियां में बवंडर मचाने आ रहा iQOO Neo 11, जानें कब और कहा होगा लांच
Nubia Z80 Ultra के कलर वैरियंट्स हुए लीक, जानें पूरी जानकारी
