7200mAh बैटरी और Qinghai Lake टेक्नोलॉजी के साथ Honor Magic 8 Series मचाएगा धमाल

Honor ने अपने Magic 8 सीरीज़ के बैटरी फीचर्स और नए टेक्नोलॉजी का खुलासा कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल से पता चला है कि, इस सीरीज के Magic 8 में 7000mAh और Magic 8 Pro में 7200mAh बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक लगातार उपयोग की सुविधा देती है। इसमें नई Qinghai Lake बैटरी टेक्नोलॉजी शामिल की गई है, जो सुरक्षा सुनिश्चित करती है। इसमें पहली बार मिलीवोल्ट-लेवल AI वोल्टेज स्टेबिलाइजेशन एल्गोरिदम का भी सपोर्ट दिया जा रहा है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Honor Magic 8 Series Battery and Charging
Honor Magic 8 Series Battery and Charging

नई Qinghai Lake बैटरी टेक्नोलॉजी क्या है?

Honor अपने अपकमिंग Magic 8 Series को नए  “Qinghai Lake” नामक टेक्नोलॉजी पर तैयार कर रही है, जो पहले की तुलना में बेहतर पावर डेंसिटी और सुरक्षा प्रदान करती है। इसका सबसे बड़ा हाइलाइट है “मिलीवोल्ट लेवल AI वोल्टेज स्टेबलाइजेशन एल्गोरिद्म”, जो फोन की पावर खपत को रियल-टाइम में एडजस्ट करता है।

परफॉर्मेंस और पावर ऑप्टिमाइजेशन में हुआ बड़ा बदलाव

कंपनी का दावा है कि नई बैटरी सिर्फ बड़ी नहीं, बल्कि स्मार्ट भी है। इसमें  AI एल्गोरिद्म फोन के यूज़ पैटर्न को समझकर वोल्टेज आउटपुट को मिलीवोल्ट स्तर पर मेनटेंट करता है। साथ ही, बैटरी की खपत को कम करता है, ताकि यूजर को अच्छा बैटरी बैकअप मिल सके। 

क्यों है यह बैटरी टेक्नोलॉजी इतना खास

Honor Magic 8 Series के दोनों ही मॉडल में 7000mAh से ऊपर की बैटरी दिए जाने की बात की गई है। इसके आलावा, AI वोल्टेज स्टेबलाइजेशन एल्गोरिद्म का भी सपोर्ट मिलेगा, जो स्मार्टफोन इंडस्ट्री में पहली बार किया जा रहा है। इसमें 13% तक की पावर ऑप्टिमाइजेशन बैटरी लाइफ को एक नए स्तर पर ले जाएगी।

Honor Magic 8 Series Battery
Honor Magic 8 Series Battery

Honor Magic 8 सीरीज़ कब होगी लांच?

हालांकि कंपनी ने ऑफिशल रूप से Magic 8 और Magic 8 Pro के लांच डेट की घोषणा नहीं किया है। लेकिन लीक्स के मुताबिक Honor Magic 8 सीरीज़ को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जा सकता है। वही, इसकी कीमत और कलर वैरियंट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़े !

100W चार्जिंग और लग्ज़री डिज़ाइन के साथ धमाल मचाएगा OPPO Find X9 Series, जानिए डिटेल

गेमिंग और फोटोग्राफी की दुनियां में बवंडर मचाने आ रहा iQOO Neo 11, जानें कब और कहा होगा लांच 

Oppo Find X9 Pro के स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स हुआ लीक, जानें पूरी जानकारी


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।