Oppo Find X9 Pro Hasselblad Teleconverter vs Vivo X300 Pro Zeiss Teleconverter: Find X9 Pro और X300 Pro के टेली-कन्वर्टर कैमरे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी यूजर के लिए चर्चाओं का विषय बना हुआ हैं। Find X9 Pro में Hasselblad Teleconverter है, जो हाई रेज्युलेशन वाली टेलीफोटो फोटोग्राफी के लिए जाना जाता है।
वहीं, Vivo X300 Pro में Zeiss Teleconverter दिया गया है, जो शार्प और डिटेल्ड इमेजेज़ देता है। दोनों फोन में लो-लाइट और ज़ूम परफॉर्मेंस शानदार है। प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिहाज से इन दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं।

Oppo Find X9 Pro: Hasselblad के साथ DSLR जैसा अनुभव
Oppo अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Find X9 Pro को चीन में 16 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रहा है। इसके साथ Oppo एक Hasselblad Professional Imaging Kit पेश करेगा, जिसमें एक खास Tele Lens, Ring Light, और Magnetic Grip शामिल है।
लेकिन इसका असली कमाल है Hasselblad Teleconverter, जो फोन की optical zoom क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत Hasselblad ट्यूनिंग के साथ टेलीफोटो लेंस, True-to-life color science, रिंग लाइट और Zero Distortion Zoom है, जो फोटो और वीडियो को बेहतर बनाने का काम करता है।
Vivo X300 Pro: Zeiss APO Super Telephoto Lens का कमाल
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफ़ी के मामलों में Vivo भी किसी से कम नहीं है। X300 Pro में एक बेहद एडवांस्ड कैमरा सेटअप दिया है जिसमें शामिल हैं, 200MP Ultra-clear Main Camera (Sony LYT-828 sensor) शामिल है। इसके आलावा, APO Super Telephoto Lens और एक 2.35x Zeiss Teleconverter दिया है, जो फोटोज़ को Optical Zoom के साथ Ultra HD क्लैरिटी देता है।
यह सिस्टम Zeiss APO technology पर आधारित है, जो लेंस फ्लेयर और कलर डिस्पर्शन को लगभग खत्म कर देता है। इस ब्रांड की खासियत 200MP Sony LYT-828 मेन कैमरा है, जो Zeiss Co-engineered optics के साथ आता है। इसके आलावा APO Super Telephoto और 2.35x Teleconverter ज़ूम का सपोर्ट दिया गया है।

Teleconverter क्यों है इतना खास?
Teleconverter एक तरह का कैमरा अटैचमेंट है, जो लेंस की फोकल लेंथ बढ़ाता है, यानी आप Zoom-In कर सकते हैं बिना इमेज क्वालिटी खोए। इसके आलावा, नार्मल मोबाइल कैमरों में डिजिटल ज़ूम होता है, जिससे फोटो ब्लर या सॉफ्ट दिख सकती है। लेकिन, इसमें Teleconverter के साथ Zoom भी Pure Optical होता है, जिससे हर डीटेल शार्प रहती है। ऐसे में Oppo और Vivo दोनों अपने-अपने फ्लैगशिप फोन में इसे “Pro Camera Accessory” की तरह पेश कर रहे हैं।
ये भी पढ़े !
Vivo X300 Series: तीन नए कैमरा सेंसर के साथ धूम मचाएगा ये फ्लैगशिप सीरीज, देगा DSLR जैसा अनुभव
Vivo X300 Pro ने मचाई सनसनी, 200MP कैमरा और Dimensity 9500 प्रोसेसर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
Samsung ने लांच किया Snapdragon 8 Elite और 200MP कैमरे वाला नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत
