RedMagic 11 Pro Series Display: आने वाले कुछ दिनों में RedMagic 11 Pro Series को पेश किया जायेगा। खबर मिली है कि, इस फ्लैगशिप सीरीज में नया BOE X10 अंडर-स्क्रीन लुमिनसेंट मटेरियल का सपोर्ट दिया गया है, जो बिना किसी नॉच या कटआउट के सच्चा फुल-स्क्रीन अनुभव प्रदान करता है। नई Wukong Screen 2.0 तकनीक विजुअल स्पष्टता, कलर एक्यूरेसी और स्मूद टच रिस्पॉन्स को और भी बेहतर बनाती है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

मिलेगा नए जेनरेशन का BOE X10 Luminescent डिस्प्ले
नूबिया के RedMagic 11 Pro सीरीज़ का सबसे बड़ा डिस्प्ले BOE X10 Under-Screen Luminescent है, जो कैमरा को पूरी तरह स्क्रीन के नीचे छिपाने की क्षमता रखती है, और साथ ही ब्राइटनेस, कलर एक्यूरेसी और ट्रांसपेरेंसी को भी मेंटेन करती है। यह डिस्प्ले पूरी तरह True Full-Screen Experience और High Transparency Layer के साथ आता है। वही, कम पावर कंजम्प्शन के वजह से बैटरी लाइफ भी ज्यादा समय तक बढ़ती है
True Full-Screen और Wukong Screen 2.0 का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
RedMagic 11 Pro सीरीज़ को “True Full-Screen Display Smartphone” कहा जा रहा है। इसका मतलब यह है कि स्क्रीन के फ्रंट पर न कोई नॉच, न कोई पंच-होल, सिर्फ पूरा डिस्प्ले है! यह डिस्प्ले ग्लास-टू-बॉडी रेशियो में अब तक का सबसे ऊँचा स्कोर दे सकता है।
वही, Wukong Screen 2.0 एक विजुअल इंजन सिस्टम है, जो डिस्प्ले के कलर, ब्राइटनेस, और रिफ्रेश रेट को रियल-टाइम में एडजस्ट करता है। साथ ही, यह डिस्प्ले गेम या वीडियो के हिसाब से ऑटो एडजस्ट करता है और सामान्य यूज़ में नार्मल रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।

RedMagic 11 Pro Series कब होगा लांच?
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, RedMagic 11 Pro सीरीज़ को दिसंबर 2025 तक चीन में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इसके सटीक लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। वही, भारत में इस फ्लैगशिप सीरीज को 2026 की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
OnePlus Ace 6 का सर्टिफिकेशन हुआ पास, BOE डिस्प्ले और 7800mAh बैटरी के साथ मचाएगा धमाल
Exynos 1680 प्रोसेसर और 5200mAh बैटरी के साथ आएगा Galaxy A57 स्मार्टफोन, जानें डिटेल
Samsung ने लांच किया Snapdragon 8 Elite और 200MP कैमरे वाला नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें कीमत
