Oppo Watch S: यह ओप्पो का प्रीमियम स्मार्टवॉच है, जिसमें 3000 nits Ultra Bright स्क्रीन, 8.9mm स्लिम डिज़ाइन और सिर्फ 35 ग्राम वजन है। इसमें फ्लैगशिप हाई-प्रिसिजन सेंसर, ECG एनालिसिस, Dual-Frequency GPS और IP68/5ATM वॉटर-प्रूफ बॉडी है। यह Android और Apple डिवाइस दोनों से कनेक्ट होती है, WeChat सपोर्ट देती है और 10 दिन की लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करती है, तो आइये जानते है।
Oppo Watch S की खासियत
यह स्मार्टवॉच का डिस्प्ले 3000 nits Ultra Bright Screen के साथ आता है, जो धूप में भी स्पष्ट दिखाई देता है। यह फीचर विशेष रूप से आउटडोर एक्टिविटी और रनिंग के लिए उपयोगी है। इसमें ECG Analysis Prompt Software शामिल है, जो साइनस रिदम, एट्रियल फिब्रिलेशन और प्रीमैच्योर बीट्स का पता लगा सकता है।
यह फीचर खासकर उन यूज़र्स के लिए उपयोगी है, जो हार्ट हेल्थ और कार्डियोवस्कुलर मॉनिटरिंग पर ध्यान देते हैं। OPPO Watch S में Dual-Frequency GPS दिया गया है, जो लोकेशन ट्रैकिंग को बेहद सटीक बनाता है। यह फीचर आउटडोर रनिंग, साइक्लिंग और वॉकिंग के लिए आदर्श है। साथ ही, स्मार्टवॉच में स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न, हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फिटनेस फीचर्स भी शामिल हैं।

कनेक्टिविटी फीचर्स और लंबी बैटरी बैकअप
OPPO Watch S को Android और Apple डिवाइस दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है। साथ ही, यह WeChat watch version को भी सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि यूज़र अपने स्मार्टफोन से कॉल, मैसेज और नोटिफिकेशन सीधे स्मार्टवॉच पर मैनेज कर सकता है।
इसके अलावा, यह वॉच स्मार्टफोन ऐप्स और वॉच फेस कस्टमाइजेशन को भी सपोर्ट करती है। OPPO Watch S में 10 दिन की लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। यह फीचर खासकर उन यूज़र्स के लिए उपयोगी है जो बार-बार चार्ज करने की झंझट से बचना चाहते हैं।
Oppo Watch S की कीमत
कंपनी ने अभी तक Oppo Watch S को लांच नहीं किया है। दावा किया जा रहा है कि, इस डिवाइस को अगले महीने तक पेश किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस स्मार्टवॉच की कीमत ₹12,999 हो सकती हैं।
ये भी पढ़े !
Amazon सेल में 83% सस्ता मिल रहा Noise Pulse 2 Max स्मार्टवॉच, यहाँ जानें ऑफर डिटेल
Pixel Watch 4 का ग्लोबल लॉन्च कन्फर्म! भारत में ₹39,900 में होगी उपलब्ध, जानें पूरी डिटेल
Huawei Watch D2 हुआ भारत में लांच, मिलेंगे हेल्थ से जुड़े का धांसू फीचर्स
