सैमसंग की नई Galaxy S26 Series अपने एडवांस्ड फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ चर्चा में है। इसमें नया M14 OLED डिस्प्ले, AI Privacy Screen, और अपडेटेड 200MP कैमरा सेंसर शामिल हैं। फोन में Exynos 2600 या Snapdragon 8 Gen 5 Elite प्रोसेसर होगा, जो तेज़ और स्मूद एक्सपीरियंस देगा। साथ ही, बड़ी बैटरी और AI-ड्रिवन फीचर्स इसे 2025 की सबसे स्मार्ट और प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज़ बना सकते हैं।
Galaxy S26 सीरीज के लीक स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy S26 (बेस मॉडल)
Galaxy S26 बेस मॉडल उन यूज़र्स के लिए है जो कॉम्पैक्ट फोन पसंद करते हैं लेकिन परफॉर्मेंस में समझौता नहीं करना चाहते। इसमें 6.3 इंच का QHD M14 OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो बेस वेरिएंट में QHD पैनल लाना अपने आप में बड़ी बात है। इसके रियर में 50MP मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रावाइड और 12MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 4300mAh तक की बैटरी दिया जा सकता है।

Galaxy S26 Ultra
Galaxy S26 Ultra को सैमसंग का अब तक का सबसे एडवांस्ड स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इसमें 6.9 इंच का QHD M14 OLED डिस्प्ले होगा, जो न सिर्फ विजुअल क्वालिटी को बेहतर करेगा बल्कि इसमें AI Privacy Screen जैसी नई तकनीक भी जोड़ी जा रही है।
कैमरे की बात करें तो इसमें 200MP का अपडेटेड मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा (नया सेंसर), 50MP 5x टेलीफोटो लेंस और 3x ज़ूम के लिए 12MP या 50MP सेंसर भी दिया जा सकता है। Ultra में S Pen सपोर्ट जारी रहेगा, जो इसे Galaxy Note सीरीज़ की याद दिलाता है। प्रोसेसर की बात करें तो सैमसंग कुछ क्षेत्रों में Exynos 2600 और बाकी जगहों पर Snapdragon 8 Gen 5 Elite दे सकता है।
Galaxy S26+
S26+ मॉडल उन यूज़र्स के लिए है जो प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं लेकिन Ultra की कीमत नहीं देना चाहते। इसमें मिलेगा 6.7 इंच QHD M14 OLED डिस्प्ले, जो बेहद ब्राइट और कलर-एक्युरेट होने की उम्मीद है। इसमें 50MP का अपडेटेड मेन सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का 3x टेलीफोटो लेंस भी दिया जायेगा। गेमिंग के लिहाज से Exynos 2600 या Snapdragon 8 Gen 5 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Galaxy S26 Edge
लीक के अनुसार, Galaxy S26 Edge मॉडल को सैमसंग ने रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि Edge वेरिएंट की जगह कंपनी अब “Ultra Slim” मॉडल पर फोकस कर रही है। Edge में 200MP कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 4300mAh बैटरी होने की उम्मीद थी, लेकिन इसे लाइनअप से हटाया जा चुका है।
Galaxy S26 Slim Model
S26 Slim Model के बारे में अभी बहुत कुछ पक्का नहीं हुआ है, लेकिन जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार यह मॉडल 6.6 इंच QHD OLED स्क्रीन और 50MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें भी Exynos 2600 प्रोसेसर और 4300mAh से ज़्यादा बैटरी होने की संभावना है। अगर यह लॉन्च होता है, तो यह सैमसंग का अब तक का सबसे हल्का और पतला Galaxy S स्मार्टफोन हो सकता है।
ये भी पढ़े !
Nothing Phone (3a) Lite: कम दाम में फ्लैगशिप फीचर्स वाला धांसू फ़ोन हुआ लांच, जानें कीमत
Android 16 और तीन 50MP कैमरों के साथ Moto Edge 70 ने मचाया धमाल, जानें डिटेल
Oppo Find X9 Series: चीन के बाद भारत में जल्द करेगी एंट्री, जानें फीचर्स
