Samsung Galaxy S26 Series: सैमसंग फरवरी 2026 में अपनी नई फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इवेंट 25 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में हो सकता है। सीरीज में Galaxy S26, S26+ और S26 Ultra मॉडल शामिल होंगे। फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 या Exynos 2600 चिपसेट, 200MP कैमरा, AI-आधारित फीचर्स, और 5,400mAh बैटरी जैसे दमदार अपग्रेड मिल सकते हैं। यह सैमसंग की अब तक की सबसे एडवांस S सीरीज होगी।
फरवरी में होगा Galaxy Unpacked इवेंट
नए लीक के मुताबिक, Samsung 25 फरवरी 2026 को सैन फ्रांसिस्को में अपना बड़ा इवेंट Galaxy Unpacked 2026 आयोजित कर सकता है। इसी मंच पर कंपनी अपनी नई फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज पेश करेगी। आमतौर पर सैमसंग हर साल जनवरी में अपनी फ्लैगशिप S सीरीज लॉन्च करता है, लेकिन इस बार कंपनी थोड़ा बदलाव करते हुए फरवरी में इवेंट करने जा रही है।
Galaxy S26 Series में तीन मॉडल्स मिलने की उम्मीद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज में तीन मॉडल्स दिए जा सकते है, जिसमे Samsung Galaxy S26, Samsung Galaxy S26+ और Samsung Galaxy S26 Ultra शामिल होगा। इसके अलावा, सैमसंग इस बार एक “स्लिम” वर्जन पर भी काम कर रही है, जो साइज में S26 और S26+ के बीच रखा जा सकता है।

डिजाइन और डिस्प्ले
Samsung Galaxy S26 Ultra में कंपनी 6.9 इंच का M14 OLED डिस्प्ले देने वाली है। इस बार डिस्प्ले क्वालिटी में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा, जिसमें AI-बेस्ड प्राइवेसी फीचर जोड़ा जाएगा। यह फीचर यूज़र की स्क्रीन पर नजर रखने वाले लोगों को डिटेक्ट कर प्राइवेसी अलर्ट देगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग इस बार डिस्प्ले के साथ और भी एनर्जी एफिशिएंट टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगी, जिससे फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाई जा सकेगी। वहीं S26 और S26+ मॉडल्स में क्रमशः 6.3 इंच और 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले मिल सकते हैं।
तीनो मॉडल में मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
कैमरा के मामले में Galaxy S26 सीरीज सैमसंग की अब तक की सबसे एडवांस सीरीज साबित हो सकती है। Ultra मॉडल में 200MP प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP 5x टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 3x टेलीफोटो सेंसर को भी जोड़ सकती है, हालांकि यह सेंसर 12MP या 50MP में से कोई एक हो सकता है। यह डिटेल अभी कन्फर्म नहीं है। S26 Ultra का कैमरा सिस्टम AI-आधारित इमेज प्रोसेसिंग और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस के साथ आएगा।
Galaxy S26+ में कंपनी इस बार 1/1.3-इंच साइज का 50MP मेन कैमरा दे सकती है, जो पिछले वर्जन से बड़ा होगा। इसके साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP टेलीफोटो कैमरा भी मिलेगा। यह वही कैमरा सेंसर हैं जो Galaxy S25 Ultra में इस्तेमाल किए गए थे। वहीं, बेस मॉडल Galaxy S26 में भी S26+ जैसा ही कैमरा अपग्रेड देखने को मिल सकता है।
AI और सॉफ्टवेयर फीचर्स
Samsung Galaxy S26 सीरीज Android 16 आधारित One UI 8 के साथ लॉन्च होगी। इसमें सैमसंग कई AI-पावर्ड फीचर्स देने की तैयारी में है, जैसे AI कैमरा एडिटिंग टूल्स, रीयल-टाइम ट्रांसलेशन, AI-स्मार्ट कॉल समर और नया AI प्राइवेसी प्रोटेक्शन सिस्टम को भी सपोर्ट करेगा।
Galaxy S26 Series की संभावित कीमत
हालांकि कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy S26 Ultra की कीमत ₹1,25,000 से ₹1,35,000 के बीच हो सकती है। वहीं बेस मॉडल लगभग ₹85,000 से शुरू हो सकता है।
ये भी पढ़े !
AI कैमरा और RAM Boost 4.0 के साथ धमाल मचाएगा Moto G67 Power, जानें डिटेल
