Samsung Galaxy Z Tri Fold: तीन बार मुड़ने वाला स्मार्टफोन, 5 दिसंबर को होगा लॉन्च!

Samsung Galaxy Z Tri Fold: टेक कंपनी सैमसंग 5 दिसंबर 2025 को अपना पहला तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन Galaxy Z Tri Fold लॉन्च कर सकता है। यह फोन 6.5 इंच की आउटर और 10 इंच की फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले, 5600mAh बैटरी, और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी संभावित कीमत लगभग ₹2.7 लाख हो सकती है। यह फोन प्रीमियम डिजाइन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ फोल्डेबल मार्केट में नया रिकॉर्ड बना सकता है।

सैमसंग का नया तीन बार फोल्ड होने वाला फोन

सैमसंग ने पहले ही फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के क्षेत्र में अपना दबदबा बना लिया है — Galaxy Z Fold और Galaxy Z Flip सीरीज़ इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। लेकिन अब कंपनी इससे भी आगे बढ़कर ट्राई-फोल्ड टेक्नोलॉजी ला रही है, जिसमें फोन को तीन बार मोड़ा जा सकेगा।

शानदार डिस्प्ले टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy Z Tri Fold में QXGA+ Dynamic AMOLED 2X Infinity Flex डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है। यह वही टेक्नोलॉजी है जो सैमसंग के फ्लैगशिप डिवाइसेज़ में देखने को मिलती है। फोन की डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस, और 368 PPI डेंसिटी का सपोर्ट मिलेगा।

Galaxy Z Tri Fold Launch Date confirm
Galaxy Z Tri Fold Launch Date confirm

दमदार बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट

पावर बैकअप के लिए सैमसंग इस फोन में 5600mAh की बैटरी देने की तैयारी में है। इतनी बड़ी डिस्प्ले और मल्टी-फोल्डिंग टेक्नोलॉजी के बावजूद यह बैटरी पूरे दिन का शानदार बैकअप देगी। इसके साथ कंपनी 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर टेक्नोलॉजी भी दे सकती है, जिससे आप अन्य डिवाइसेज़ जैसे Galaxy Buds या स्मार्टवॉच को वायरलेस चार्ज कर पाएंगे।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

हालांकि प्रोसेसर का नाम अभी ऑफिशियल नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें सैमसंग का सबसे नया Snapdragon 8 Gen 4 या Exynos फ्लैगशिप चिपसेट दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 15 आधारित One UI 7 पर चल सकता है, जो सैमसंग के फोल्डेबल इंटरफेस के लिए खास ऑप्टिमाइज किया गया होगा।

मिलेगा जबरदस्त कैमरा सेटअप

कैमरा के मामले में भी Galaxy Z Tri Fold को फ्लैगशिप लेवल पर डिज़ाइन किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें मुख्य कैमरा 200MP सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस, और एक टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के नीचे यानी Under-Display Camera Technology के साथ आएगा, जिससे स्क्रीन पर कोई नॉच या पंच-होल नज़र नहीं आएगा।

5 दिसंबर को क्या होगा खास?

रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग 5 दिसंबर 2025 को एक बड़े पब्लिक इवेंट का आयोजन करेगा, जहां Galaxy Z Tri Fold को पहली बार टेक मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा।  हालांकि, ऐसा भी अनुमान है कि फोन की बिक्री अगले साल 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है। कोरियन रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy Z Tri Fold की कीमत करीब 4.5 मिलियन कोरियन वॉन बताई जा रही है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹2,71,750 के बराबर है।

ये भी पढ़े !

Snapdragon को टक्कर देने आ रहा Exynos 2700, Galaxy S27 Ultra बनेगा नया गेम-चेंजर स्मार्टफोन


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।