Huawei Mate 80 सीरीज़ 25 नवंबर को चीन में लॉन्च होने जा रही है, साथ ही फोल्डेबल Mate X7 भी पेश किया जाएगा। इस बार कंपनी अपना नया Kirin 9030 चिपसेट ला रही है, जो परफॉर्मेंस में बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है। Mate 80 Pro Max सबसे हाई-एंड मॉडल होगा, जिसमें 20GB RAM तक का विकल्प मिलेगा। फ्लैट स्क्रीन, सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल और प्रीमियम डिजाइन इस सीरीज़ को बेहद खास बनाते हैं।
Huawei Mate 80 Series के लीक स्पेसिफिकेशन्स
Huawei इस बार Mate 80 सीरीज़ को लेकर काफी बड़ा दांव खेलने जा रहा है, और इसका सबसे बड़ा आकर्षण है नया Kirin 9030 चिपसेट। यह चिप Huawei की घरेलू तकनीक का नया और बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस प्रोसेसर में तेज परफॉर्मेंस, बेहतर पावर ऑप्टिमाइजेशन और AI बेस्ड स्मूद ऑपरेशन पर खास ध्यान दिया गया है।
इस सीरीज़ का दूसरा बड़ा हाईलाइट 20GB RAM तक का विकल्प है। इतनी बड़ी RAM आज भी बहुत कम फ्लैगशिप फोन देते हैं। इससे गेमिंग से लेकर वीडियो एडिटिंग तक, सब कुछ बिना किसी रुकावट के चलेगा। भारी ऐप्स और लंबे समय का उपयोग भी फोन को स्लो नहीं बनने देगा।

डिज़ाइन की बात करें तो Huawei ने इस बार एक नया सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया है, जो फोन को अलग और प्रीमियम पहचान देता है। इसके अलावा Huawei ने इस बार कर्व्ड स्क्रीन छोड़कर फ्लैट डिस्प्ले चुना है।
क्या Huawei Mate 80 Series ग्लोबली होगा लांच?
Huawei का ग्लोबल मार्केट में रिप्रेज़ेंस कम हुआ है, लेकिन कंपनी अब भी चीन में बेहद मजबूत है। Mate 80 सीरीज़ की ग्लोबल लॉन्च को लेकर अभी कोई कन्फर्म जानकारी नहीं है, लेकिन संभावना है कि यह सीरीज़ पहले चीन में उपलब्ध होगी और बाद में चुनिंदा देशों में पहुँचेगी। Mate 80 सीरीज़ के साथ Huawei Mate X7 भी पेश किया जाएगा, जो कंपनी का लेटेस्ट फोल्डेबल फोन होगा। दोनों डिवाइस एक साथ लॉन्च होने के कारण यह इवेंट टेक लवर्स के लिए बेहद खास होने वाला है।
ये भी पढ़े ! Oppo Find X9 Series की कीमत इतना ज्यादा क्यों, यहाँ जानिए वजह
