Nothing Phone 3a Lite: 27 नवंबर को आ रहा है बजट सेगमेंट का नया गेम-चेंजर स्मार्टफोन

Nothing Phone 3a Lite: भारत का स्मार्टफोन बाजार इस समय तेज़ी से बदल रहा है। कंपनियाँ अब सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं, बल्कि ऑफलाइन मार्केट पर भी ज़ोर दे रही हैं। ऐसे में Nothing भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite लॉन्च करने जा रहा है। यह डिवाइस 27 नवंबर को पेश होगा, और खास बात यह है कि इसे मुख्य रूप से ऑफलाइन मार्केट के लिए तैयार किया गया है। 

बड़े डिस्प्ले के साथ स्मूद AMOLED अनुभव

Nothing Phone 3a Lite में 6.77-इंच का बड़ा FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो वीडियो देखने, गेम खेलने और सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग को ज्यादा मज़ेदार बनाता है। इसका फ्लैट पैनल इतने बड़े साइज में कम ही देखने को मिलता है, इसलिए यह हैंडलिंग और देखने दोनों में अच्छा अनुभव देता है। 120Hz रिफ्रेश रेट की वजह से स्क्रीन बेहद स्मूद लगती है।

MTK 7300 चिपसेट के साथ मचाएगा धूम

Nothing Phone 3a Lite में MediaTek 7300 चिपसेट दिया गया है, जो पावर-एफिशियेंसी और स्टेबल परफॉर्मेंस पर फोकस करता है। यह चिप हाई-एंड गेमिंग के लिए नहीं, बल्कि रोज़मर्रा के उपयोग जैसे सोशल मीडिया, स्ट्रीमिंग, ब्राउज़िंग और हल्की-फुल्की गेमिंग के लिए काफी अच्छा माना जाता है। फोन में 8GB LPDDR4X RAM मिलती है, जिससे मल्टीटास्किंग स्मूद रहती है। 

Nothing Phone 3a Lite Launch Date Confirm In India
Nothing Phone 3a Lite Launch Date Confirm In India

50MP GN9 सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप

Nothing Phone 3a Lite में कैमरा सेटअप इसकी कीमत के हिसाब से काफी प्रभावशाली है। इसमें 50MP का Samsung GN9 मेन सेंसर दिया गया है, जो बेहतर डिटेल और अच्छी लो-लाइट फोटोग्राफी प्रदान करता है। 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस लैंडस्केप और ग्रुप फोटो के लिए उपयोगी है, जबकि 2MP सपोर्टिव सेंसर बेसिक डेप्थ या मैक्रो जरूरतों को पूरा करता है। फ्रंट में 16MP कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए साफ और नैचुरल क्वालिटी देता है।

बैटरी और चार्जिंग फीचर्स

इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो सामान्य उपयोग में एक से डेढ़ दिन तक बेझिझक चल जाती है। इसमें 33W चार्जिंग सपोर्ट है, लेकिन बॉक्स में चार्जर न मिलने की वजह से यूज़र को अलग से खरीदना पड़ेगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन Android 15 पर चलता है और Nothing इसमें 3 साल के मेजर OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट दे रहा है। 

लांच डेट और संभावित कीमत?

Nothing Phone 3a Lite भारत में 27 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है और इसे खास तौर पर ऑफलाइन मार्केट के लिए तैयार किया गया है। इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है, लेकिन ऑनलाइन फोन की तुलना में इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती हैं।

source

ये भी पढ़े ! Poco F8 Series: 27 नवंबर को होगी लॉन्च, फ्लैगशिप फीचर्स के साथ मचाएगा बवाल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।