Vivo S50 Pro Mini का फीचर्स हुआ कन्फर्म, मिलेगा दमदार Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट!

Vivo S50 Pro Mini Features Confirmed: वीवो अपने S50 Pro Mini मॉडल को भारत में Vivo X300 FE नाम से लॉन्च करेगा। यह अपने पावरफुल Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर और प्रीमियम फीचर्स के कारण काफी चर्चा में है। इसमें 6.3 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले, बड़ी 6500mAh बैटरी और 50MP पेरिस्कोप कैमरा मिलने की संभावना है। अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और 90W फास्ट चार्जिंग इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

डिजाइन और डिस्प्ले

Vivo S50 Pro Mini का सबसे बड़ा प्लस-पॉइंट यही है कि यह एक कॉम्पैक्ट प्रीमियम फोन होगा। करीब 6.3 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले इसे एक हाथ से इस्तेमाल करने लायक बनाती है। आजकल ज़्यादातर कंपनियां फ्लैट डिस्प्ले दे ही नहीं रहीं है। लेकिन Vivo ने यहां सही बैलेंस बनाया है। दरअसल, इसमें 6.3″ OLED डिस्प्ले, 1.5K हाई रेज़ोल्यूशन और 120Hz स्मूद रिफ्रेश रेट के साथ एंट्री करेगा।

Snapdragon 8 Gen 5 का असली पावरहाउस

ज्यादातर “कॉम्पैक्ट फोन” मिड-रेंज या लोअर फ्लैगशिप चिप लगाकर लॉन्च होते हैं। लेकिन Vivo S50 Pro Mini इसमें सीधा टॉप-टीयर Snapdragon 8 Gen 5 दे रहा है। बेहतर गेमिंग, ज्यादा पावर एफिशिएंसी, कम हीट और हाई फ्रेम रेट स्टेबल परफॉर्मेंस ऐसा कॉम्बिनेशन बहुत कम देखने को मिलता है।

Vivo S50 Pro Mini Features
Vivo S50 Pro Mini Features

50MP का पावरफुल सेटअप + पेरिस्कोप ज़ूम

कैमरा सेक्शन शायद इस फोन की सबसे स्ट्रॉन्ग खुबी साबित हो सकता है। Vivo कैमरा ट्यूनिंग में पहले ही काफी मजबूत है, और इस फोन में भी वही IP मिलती है। इसके रियर में 50MP मेन कैमरा (बड़े सेंसर के साथ), 50MP Periscope Telephoto Lens और एक Ultra-Wide सेंसर दिया जा सकता है। पेरिस्कोप कैमरा आजकल सिर्फ प्रीमियम 60–80 हजार वाले फोन में मिलता है। इसे एक कॉम्पैक्ट फोन में देना बड़ा कदम है।

बैटरी और चार्जिंग फीचर्स

पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 4500mAh से ज्यादा की बैटरी मिल सकता है। वही, डिवाइस को चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग मिलने की सम्भवना जताई जा रही है। बैटरी बैकअप फ्लैगशिप फोन से बेहतर होगा। इससे यह फोन न सिर्फ कॉम्पैक्ट बनेगा, बल्कि “लॉन्ग रनर” भी साबित होगा।

लांच डेट और अनुमानित कीमत?

लीक्स रिपोर्ट्स से पता चला है कि Vivo S50 Pro Mini की लॉन्चिंग 2026 की पहली तिमाही में होने की उम्मीद है। यानी जनवरी से मार्च 2026 के बीच यह फोन मार्केट में एंट्री ले सकता है। अभी तक Vivo ने इसकी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है। कीमत की बात करें तो टेक रिपोर्ट्स का अनुमान है कि भारत में इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग ₹54,999 हो सकती है।

ये भी पढ़े ! Redmi K90 Extreme Edition जल्द होगा लांच, बनेगा अल्ट्रा-ड्यूरेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।