Oppo Find X9s और Find N6 Foldable के स्पेसिफिकेशन्स लीक, जानें डेटल

Oppo Find X9s and Find N6 Foldable Specifications के लीक्स ने स्मार्टफोन बाजार में हलचल मचा दी है। Find N6 में Snapdragon 8 Elite Gen 5, 8.1-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी मिलने की संभावना है। 

वहीं Find X9s में Dimensity 9500 चिपसेट, 6.3-इंच 1.5K डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी जैसी दमदार खूबियां मिल सकती हैं। दोनों फोन प्रीमियम कैमरा सिस्टम और एडवांस फीचर्स के साथ फोल्डेबल सेगमेंट में Oppo की पकड़ मजबूत कर सकते हैं।

क्या Oppo Find N6 बनेगा फोल्डेबल का राजा?

Oppo Find N6 में Snapdragon 8 Elite Gen 5 SoC दिया जा सकता है, जो दुनिया का पहला स्मार्टफोन चिपसेट होगा। इसका मतलब है कि प्रोसेसिंग पावर, AI परफॉर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरियंस को एक नए लेवल पर ले जाया जाएगा। इसके साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो फोल्डेबल डिवाइस के लिए काफी दुर्लभ मानी जाती है।

फोन में 8.1 इंच की Inward Foldable Display और 6.6 इंच का Outer Display मिलेगा। यानी यह फोन सिर्फ एक ‘फोल्डेबल गैजेट’ नहीं बल्कि एक मिनी-टैबलेट जैसा एक्सपीरियंस देगा। मल्टीटास्किंग, स्प्लिट स्क्रीन और क्रिएटिव वर्क करने वालों के लिए यह डिवाइस बेहद काम का साबित हो सकता है।

कैमरा सेटअप भी काफी प्रभावशाली बताया जा रहा है। 50MP Sony LYT808 मुख्य कैमरा के साथ 3X टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस मिलने की उम्मीद है। इसका मतलब लो-लाइट फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट शॉट्स और वीडियो रिकॉर्डिंग में Oppo Find N6 एक DSLR जैसा एक्सपीरियंस दे सकता है। साथ ही, Side-Mounted Fingerprint Scanner इसे और तेज़ और एर्गोनॉमिक बनाता है।

Oppo Find X9s and Find N6 Foldable
Oppo Find X9s and Find N6 Foldable

Oppo Find X9s मचाएगा फ्लैगशिप केटेगरी में धूम?

इस फोन में 6.3-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह साइज उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट है जो एक कॉम्पैक्ट लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन चाहते हैं। Symmetrical bezels और 1.5K रेज़ोल्यूशन इसे एक फ्लैगशिप लुक के साथ visual clarity भी देता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो MediaTek Dimensity 9500 SoC इस फोन की सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकती है। यह चिपसेट हाई-एंड गेमिंग, रियल-टाइम AI प्रोसेसिंग और स्मूथ मल्टीटास्किंग के लिए डिजाइन किया गया है। अगर यह सच साबित होता है, तो Find X9s दमदार परफॉर्मेंस के साथ power efficiency में भी नया स्टैंडर्ड सेट कर सकता है।

7000mAh बैटरी को फ्लैट डिजाइन में फिट करना Oppo की इंजीनियरिंग को एक नए लेवल पर साबित करता है। ऐसे कॉम्पैक्ट डिवाइस में इतनी बड़ी बैटरी देना मोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक ब्रेकथ्रू माना जा सकता है। सुरक्षा के मामले में भी यह फोन IP68 + IP69 रेटिंग के साथ कमाल कर सकता है।

Source

ये भी पढ़े ! 8 Gen 5 Elite और 3 टेलीफ़ोटो लेंस के साथ भौकाल मचाने आ रहा Oppo Find X9 Ultra, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।