Poco F8 Ultra हुआ ग्लोबली लॉन्च, फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आया अल्ट्रा-प्रोफेशनल स्मार्टफोन

Poco F8 Ultra: पोको ने एक बार फिर स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचा दिया है। दरअसल, कंपनी ने F8 Ultra को गलोबल बाजार में उतार दिया है। इसमें इसमें 6.9-इंच Hyper RGB AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 6500mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन का 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप 5X ऑप्टिकल ज़ूम और OIS सपोर्ट के साथ DSLR जैसी क्वालिटी देता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Poco F8 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

पोको के F8 Ultra मॉडल कोआकर्षक डिज़ाइन और दमदार फीचर्स के साथ गलोबल बाजार में पेश कर दिया है। इसमें 6.9-इंच Hyper RGB AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो सच में सिनेमैटिक विज़ुअल एक्सपीरियंस प्रदान करता है। फ्लैट LTPS पैनल, 2608×1200 रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन को बेहद स्मूथ बनाते हैं। 3500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ यह फोन तेज धूप में भी कंटेंट बेहद क्लियर दिखाता है। टच सैंपलिंग रेट 2560Hz होने की वजह से गेमिंग के दौरान रिस्पॉन्स टाइम कमाल का मिलता है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो POCO ने इसमें नवीनतम Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया है, जो इसे एक पावरफुल मशीन बनाता है। चाहे हैवी गेमिंग हो, AI आधारित ऐप्स हों या मल्टीटास्किंग—फोन हर काम को बिना किसी दिक्कत के संभालता है। LPDDR5X RAM, UFS 4.1 स्टोरेज और 6700mm² का बड़ा VC कूलिंग सिस्टम लंबे समय तक परफॉर्मेंस को स्थिर रखता है। VisionBoost D8 और Surge चिप ट्यूनर्स भी परफॉर्मेंस को और स्मार्ट बनाते हैं।

Poco F8 Ultra Price
Poco F8 Ultra

कैमरे के मामले में भी यह फोन किसी से कम नहीं है। इसमें लगा 50MP OV50Q बड़ा 1/1.31” सेंसर शानदार डिटेल और डायनेमिक रेंज वाली तस्वीरें कैप्चर करता है। इसके साथ 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है, जो 5X ऑप्टिकल ज़ूम की दमदार क्षमता देता है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा उपलब्ध है।

बैटरी भी इसकी खासियतों में से एक है। 6500mAh बैटरी पूरा दिन चलती है और 100W फास्ट चार्जिंग इसे बहुत तेज़ी से चार्ज कर देती है। साथ ही 50W वायरलेस और 22.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। इसमें IP68 रेटिंग, BOSE साउंड, Wi-Fi 7, eSIM सपोर्ट, Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर और HyperOS 3.0 जैसे फ्लैगशिप एलिमेंट भी शामिल हैं। 

Poco F8 Ultra की कीमत

कंपनी ने Poco F8 Ultra को ग्लोबली मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया है। इसके 12GB + 256GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत $729 और 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $799 रखी गई है। अगर आप प्रीमियम बजट में नया फ़ोन लेने की सोच रहे है, तो यह आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा।

Source

ये भी पढ़े ! 4 दिसंबर को Realme P4x 5G और Realme Watch 5 भारत में होगा लांच, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।