Samsung अपने किफायती 5G स्मार्टफोन लाइनअप को जल्द आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। Samsung Galaxy A07 5G का ग्लोबल सपोर्ट पेज फिलीपींस वेबसाइट पर लाइव हो चुका है, जिससे इसके जल्द लॉन्च की पुष्टि होती है।
इसके साथ ही Galaxy M07 5G और Galaxy F07 5G को Nemko सर्टिफिकेशन मिला है, जो इन मॉडलों के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी आने का संकेत देता है। विभिन्न मॉडल नंबरों से यह स्पष्ट है कि फोन भारत, एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका सहित कई क्षेत्रों में लॉन्च किए जा सकते हैं। उम्मीद है कि ये फोन लो-एंड मिड-रेंज यूज़र्स के लिए किफायती 5G विकल्प साबित होंगे।
फिलीपींस वेबसाइट पर दिखा Galaxy A07 5G का सपोर्ट पेज
टेकआउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार फिलीपींस की आधिकारिक वेबसाइट पर Galaxy A07 5G का मॉडल नंबर SM-A076B/DS देखा गया है। यहां “DS” से संकेत मिलता है कि यह डिवाइस डुअल-सिम वेरिएंट होगा। सपोर्ट पेज का लाइव होना इस बात का सबसे मजबूत संकेत है कि यह मॉडल अब जल्द लॉन्च के लिए तैयार है। आमतौर पर Samsung किसी भी डिवाइस को सपोर्ट पेज पर तभी सूचीबद्ध करता है, जब उसका प्रोडक्शन और टेस्टिंग लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका हो।
Nemko सर्टिफिकेशन में हुई तीनों मॉडलों की पुष्टि
Nemko की लिस्टिंग में Galaxy A07 5G से जुड़े कई मॉडल नंबर सामने आए हैं, जिसमे SM-A076B/DS, SM-A076E/DS, SM-A076M और SM-A076M/DS शामिल है। Nemko सर्टिफिकेशन में Galaxy M07 5G और F07 5G भी SM-M076B/DS और SM-E076B/DS मॉडल नंबरों के साथ दिखाई दिए हैं। इसका मतलब यह है कि यह तिकड़ी एक साथ या क्रमिक रूप से अलग-अलग क्षेत्रों में लॉन्च हो सकती है।

Samsung Galaxy A07 5G के लीक स्पेसिफिकेशन्स
Samsung ने A07 5G, M07 5G और F07 5G की पूरी स्पेसिफिकेशंस अभी उजागर नहीं की हैं, लेकिन कंपनी के पिछले मॉडल्स देखकर उम्मीद है कि इनमें 5G सपोर्ट वाला नया चिपसेट, 5000mAh से अधिक बैटरी, 50MP कैमरा सेटअप और FHD+ डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही Android 15 आधारित One UI और फास्ट चार्जिंग भी शामिल हो सकती है। यह सीरीज़ बजट और लो-मिड सेगमेंट के यूज़र्स के लिए किफायती कीमत में लॉन्च होने की संभावना है।
Samsung Galaxy A07 5G कब होगा लांच?
हालांकि लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन सपोर्ट पेज एक्टिव होने और Nemko सर्टिफिकेशन मिलने से यह साफ है कि इनके अनाउंसमेंट में ज्यादा समय नहीं बचेगा। उम्मीद है कि Samsung 2025 की शुरुआत में या उससे भी पहले इस तिकड़ी को बाजार में पेश कर सकता है।
ये भी पढ़े ! 3 प्रीमियम कलर ऑप्शन और डुअल रियर कैमरा के साथ Poco C85 5G भारत में जल्द करेगा एंट्री, जानें डिटेल
