Redmi Note 15 5G का 108 Master Pixel Edition भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने डिजाइन टीज़ करते हुए बताया है कि फोन में स्लिम फॉर्म फैक्टर, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और प्रीमियम मेटल फ्रेम मिल सकता है।
Amazon पर लाइव माइक्रोसाइट इसकी लॉन्च डेट और उपलब्धता की पुष्टि करती है। हालांकि स्पेसिफिकेशन्स आधिकारिक नहीं हैं, लीक के अनुसार फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा और 5,500mAh से बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। जल्द ही इस स्मार्टफोन के और फीचर्स सामने आ सकते हैं।
स्लीक और प्रीमियम डिज़ाइन पर खास ध्यान
Redmi Note 15 5G 108 Master Pixel Edition का डिज़ाइन इस बार काफी प्रीमियम फील दे रहा है। कंपनीद्वारा जारी किए गए टीज़र में फोन का लेफ्ट साइड बिल्कुल क्लीन दिख रहा है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दायीं तरफ होंगे। फोन के फ्रेम को देखने से ऐसा भी प्रतीत होता है कि इसमें मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इसे और मजबूत तथा प्रीमियम लुक प्रदान करेगा।
सबसे बड़ी बात यह है कि फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलने की पुष्टि लगभग तय मानी जा रही है। आमतौर पर रेडमी की Note सीरीज फ्लैट डिज़ाइन के लिए जानी जाती रही है, ऐसे में कर्व्ड डिस्प्ले का आना इस मॉडल को दूसरों से काफी अलग बनाएगा। फोन का स्लिम फॉर्म फैक्टर भी एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है, जिससे यह हाथ में पकड़ने में अधिक आरामदायक और मॉडर्न लगेगा।

Redmi Note 15 5G Master Pixel Edition के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 15 5G 108 Master Pixel Edition के बारे में कंपनी ने भले ही आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स नहीं बताए हों, लेकिन टिप्स्टर योगेश बरार की लीक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उनके अनुसार, फोन में 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा, जो स्मूथ विज़ुअल अनुभव देगा।
डिवाइस HyperOS पर चलेगा और इसमें एक नया Snapdragon 5G चिपसेट शामिल हो सकता है। कैमरे में 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया जा सकता है, जबकि 5500mAh से बड़ी बैटरी लंबे बैकअप का वादा करती है। कुल मिलाकर फोन परफॉर्मेंस और कैमरा दोनों में प्रभावशाली साबित हो सकता है।
Redmi Note 15 5G Master Pixel Edition लांच डेट और अनुमानित कीमत
यह स्मार्टफोन 6 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। अमेज़न पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव है, जिससे साफ है कि लॉन्च के तुरंत बाद यह वहीं उपलब्ध होगा। कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके लीक स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि Redmi Note 15 5G 108 Master Pixel Edition की कीमत 18,000 से 22,000 रुपये के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़े ! Realme Narzo 90 Series 5G: बड़ी बैटरी और नया डिजाइन के साथ भारत में जल्द लॉन्च होने वाली ये फ्लैगशिप सीरीज
