Nothing ने भारत में अपना नया Nothing Phone (3a) Community Edition लॉन्च कर दिया है। यह लिमिटेड एडिशन केवल 1000 यूनिट्स में उपलब्ध होगा और इसका फोकस हार्डवेयर से ज्यादा डिजाइन, यूनिक विजुअल लैंग्वेज और प्रीमियम Unboxing अनुभव पर है।
फोन का रेट्रो-इंस्पायर्ड Turquoise डिज़ाइन 90s और 2000s के गैजेट्स की याद दिलाता है। इसमें कस्टम UI, नए लॉक स्क्रीन क्लॉक और एक्सक्लूसिव वॉलपेपर शामिल हैं। साथ ही, स्पेशल Dice एक्सेसरी और लिमिटेड पैकेजिंग इसे कलेक्टर आइटम बनाती है। हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर Phone (3a) जैसी ही हैं।
90s और 2000s का Tech Look वापस
Nothing Phone (3a) Community Edition का डिज़ाइन साधारण एडिशन से पूरी तरह अलग है। इसमें 90s और 2000s के टेक लुक से प्रेरित Turquoise-शेड रेट्रो थीम शामिल है, जो पुराने गैजेट्स की याद दिलाती है। ट्रांसपेरेंट डिजाइन लैंग्वेज को रेट्रो ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है। लिमिटेड-एडिशन थीम के अनुसार UI स्टाइलिंग भी नई और यूनिक है। यह डिज़ाइन फोन को सामान्य स्मार्टफोन की भीड़ में अलग और प्रीमियम बनाता है।

पैकेजिंग भी है काफी स्पेशल
Nothing Phone (3a) Community Edition की पैकेजिंग पूरी तरह रेट्रो थीम पर आधारित है। इसमें नॉस्टैल्जिक रेट्रो-टेक बॉक्स, यूनिक ग्राफिक्स और Limited Edition लेबलिंग शामिल हैं। पैकेजिंग का डिज़ाइन ऐसा है कि Unboxing Experience प्रीमियम और कलेक्टिबल दोनों महसूस कराता है।
Exclusive ‘Dice’ Accessory
Nothing Phone (3a) Community Edition के साथ एक स्पेशल रेट्रो Dice एक्सेसरी मिलती है, जिसे Nothing के फेमस Ndot 55 फॉन्ट के अनुसार डिजाइन किया गया है। यह एक्सेसरी केवल इस लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध है और कहीं और नहीं मिलती, जिससे इसकी यूनिक वैल्यू बढ़ जाती है।
Custom UI, New Lock Screen Clock और एक्सक्लूसिव वॉलपेपर
Nothing Phone (3a) Community Edition में UI को भी खास तौर पर कस्टमाइज किया गया है। इसमें Minimal और Clean Lock Screen Clock है, जिससे विज़ुअल क्लटर कम होता है। नए Blue और Purple Shades के एक्सक्लूसिव वॉलपेपर और रेट्रो-स्टाइल आइकनोग्राफी के साथ Limited UI Tweaks इसे बाकी मॉडल्स से अलग और यूनिक अनुभव देती हैं।
हार्डवेयर वही, Experience नया
Nothing Phone (3a) Community Edition का हार्डवेयर रेगुलर Phone (3a) जैसी ही है, जिसमें 6.7″ AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon चिपसेट, 50MP डुअल कैमरा, 5000mAh बैटरी और Glyph Interface शामिल हैं। इस एडिशन का मुख्य फोकस डिज़ाइन और एक्सक्लूसिव Unboxing अनुभव पर है।
भारत में Nothing Phone (3a) Community Edition की कीमत
Nothing Phone (3a) Community Edition का 12GB + 256GB वेरिएंट भारत में ₹28,999 में उपलब्ध है। कीमत रेगुलर मॉडल जैसी ही है, लेकिन इसमें एक्सक्लूसिव पैकेजिंग, रेट्रो डिज़ाइन और लिमिटेड प्रोडक्शन वैल्यू शामिल होने से इसे कलेक्टर आइटम का दर्जा मिलता है।
Nothing Phone (3a) Community Edition का स्पेशल Drop Event 13 दिसंबर को Bengaluru के 33 Brew, Prestige Technostar में होगा। यह लिमिटेड-ड्रॉप सेल केवल 1000 यूनिट्स के लिए है और उम्मीद है कि फोन लॉन्च होते ही मिनटों में सोल्ड-आउट हो जाएगा।
ये भी पढ़े ! CMF Phone 2 Pro को मिला MKBHD का सबसे बड़ा अवॉर्ड
