Vivo X200T जनवरी 2026 में भारत में लॉन्च होने वाला है और इसे Vivo X200 सीरीज का नया वेरिएंट माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन X200 और X200 FE के बीच की पोज़िशन में आएगा, जहां कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं।
फोन को IMEI सर्टिफिकेशन मिल चुका है और इसके कॉम्पैक्ट डिजाइन, Zeiss ट्रिपल रियर कैमरा, बड़ी बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इसमें Android 16 आधारित Funtouch OS 16 दिया जाएगा। X200 जैसा ही डिस्प्ले और परफॉर्मेंस लेवल मिलने की संभावना है, लेकिन कुछ अपग्रेड्स भी देखने को मिल सकते हैं।
X200 और X200 FE के बीच का पावरफुल मॉडल
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Vivo X200T, X200 सीरीज की प्राइस और फीचर लाइनअप को बैलेंस करने वाला वेरिएंट होगा। इसे ऐसे स्मार्टफोन के रूप में देखा जा रहा है जो X200 और X200 FE के बीच का गैप भरने का काम करेगा। यानी यह न तो बहुत महंगा होगा और न ही फीचर्स के मामले में हल्का। यूज़र्स को मिड-रेंज प्राइस में फ्लैगशिप जैसी क्षमता मिल सकती है।
इसी वजह से इसे X200T नाम दिया गया है। T-सीरीज आमतौर पर हल्के अपग्रेड, बेहतर परफॉर्मेंस और संतुलित फीचर्स वाले वेरिएंट के लिए इस्तेमाल की जाती है, और माना जा रहा है कि Vivo इसी रणनीति पर आगे बढ़ रहा है।

Vivo X200T में क्या होगा खास?
Vivo X200T का फोकस कॉम्पैक्ट डिजाइन पर होगा। आजकल छोटे फ्लैगशिप फोन बेहद कम मिलते हैं, इसलिए Vivo इस फोन को ऐसे यूज़र्स के लिए खास बना सकता है जिन्हें पावर और साइज दोनों बैलेंस में चाहिए। डिज़ाइन के मामले में यह X200 जैसा ही हो सकता है, लेकिन वजन और मोटाई में बदलाव देखने को मिल सकता है।
हालांकि Vivo ने आधिकारिक रूप से कुछ कंफर्म नहीं किया है, लेकिन लीक के आधार पर कहा जा रहा है कि Vivo X200T में Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।Vivo और Zeiss की पार्टनरशिप खासकर X-सीरीज में बेहतरीन रिज़ल्ट देने के लिए जानी जाती है। ऐसे में उम्मीद है कि X200T भी लो-लाइट फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट मोड में बेहतर परफॉर्म करेगा।
Vivo X200T में बड़ी बैटरी देने के संकेत मिले हैं। रिपोर्ट कहती है कि फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट लगभग कंफर्म है। यह X200 सीरीज में पहले से मौजूद चार्जिंग क्षमता से मेल खाता है। बैटरी क्षमता के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन यह 5000mAh से अधिक हो सकती है।
Vivo X200 में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है, जो 3nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। माना जा रहा है कि X200T में वही चिपसेट या उसका थोड़ा अपग्रेडेड वर्ज़न दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में बॉक्स से ही Android 16 आधारित Funtouch OS 16 मिलने की उम्मीद है। यानी उपयोगकर्ताओं को तुरंत नई एंड्रॉयड फीचर्स का फायदा मिलेगा।
भारत में कब होगा लांच?
SmartPrix की एक ताज़ा रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि Vivo X200T भारत में जनवरी 2026 में लॉन्च होने वाला है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसे महीने के आख़िरी हफ्ते में पेश करेगी। फोन को पहले ही IMEI सर्टिफिकेशन मिल चुका है, जिससे इसकी मौजूदगी की पुष्टि हो गई थी। लेकिन अब लॉन्च टाइमलाइन सामने आने के बाद यह स्पष्ट है कि Vivo जल्द ही इस मॉडल पर से पर्दा हटाने वाला है।
ये भी पढ़े ! Samsung 2026 Flagship: Samsung Z Fold 8 Ultra और Passport, 2026 में फोल्डेबल स्मार्टफोन का बड़ा अपग्रेड
