OnePlus 15R Electric Violet Ace Edition for India का लॉन्च कंफर्म, मिलेगा फ्लैगशिप लेवल का अनुभव

OnePlus 15R Electric Violet Ace Edition भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है और इसे OnePlus 15R के तीसरे कलर ऑप्शन के रूप में पेश किया जाएगा। नया इलेक्ट्रिक वॉयलेट वेरिएंट फाइबरग्लास बैक और यूनिक ‘Ace’ डिज़ाइन कोटिंग के साथ आएगा। 

फोन में स्टैंडर्ड मॉडल जैसी ही स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगी, जिनमें 165Hz 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 1,800 निट्स ब्राइटनेस और DetailMax Engine आधारित फोटोग्राफी फीचर्स शामिल हैं। खास बात यह है कि यह Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसके साथ नया G2 Wi-Fi चिप और बेहतर टच रिस्पॉन्स तकनीक भी मिलने की पुष्टि की गई है।

डिजाइन में ‘Ace’ का लॉगो

यह बताया जा रहा है कि OnePlus 15R Ace Edition में फाइबरग्लास बैक पैनल दिया जाएगा, जिसमें एक खास कोटिंग पर “Ace” का इम्प्रिंट बना होगा। इसका नया Electric Violet कलर OnePlus Ace 6T से लिया गया है, जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था। इसी वजह से 15R को Ace 6T का रीबैज्ड वर्ज़न माना जा रहा है, क्योंकि दोनों का डिजाइन और कलर स्टाइल काफी हद तक मिलता-जुलता है।

OnePlus 15R Electric Violet Ace Edition
OnePlus 15R Electric Violet Ace Edition

नया Electric Violet कलर और डिजाइन में क्या खास है?

OnePlus 15R Ace Edition अब भारत में Amazon और OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन का बैक पैनल फाइबरग्लास से बना है और इसमें ‘Ace’ का खास कोटिंग डिज़ाइन शामिल है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। नया Electric Violet कलर चीन में हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6T जैसा है। हालांकि फोन के इंटरनल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स स्टैंडर्ड 15R जैसे ही हैं, इसे सिर्फ नए कलर और डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है, जिससे यह यूज़र्स के लिए स्टाइलिश और आकर्षक विकल्प बन गया है।

OnePlus 15R Ace Edition कन्फर्म स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus 15R Ace Edition भले ही एक स्पेशल कलर वेरिएंट हो, लेकिन इसके इंटरनल फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं, जो इसे प्रदर्शन के मामले में बेहद मजबूत बनाते हैं। इसमें 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 450PPI पिक्सल डेंसिटी और 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। इससे स्क्रीन बेहद स्मूथ, शार्प और आउटडोर में भी साफ दिखाई देती है।

परफॉर्मेंस की बात करें तो OnePlus ने Qualcomm के साथ मिलकर Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट को को-डिज़ाइन किया है, और OnePlus 15R इस शक्तिशाली प्रोसेसर से लैस होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यह गेमिंग, मल्टीटास्किंग और AI आधारित कार्यों में बेहद तेज और कुशल परफॉर्मेंस देगा।

कैमरा अनुभव भी इसे खास बनाता है। 15R में DetailMax Engine दिया गया है, जो अल्ट्रा क्लियर मोड, क्लियर बर्स्ट और क्लियर नाइट इंजन जैसी उन्नत कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी तकनीकें प्रदान करता है। साथ ही नया G2 Wi-Fi चिप और बेहतर टच रिस्पॉन्स चिप गेमिंग और कनेक्टिविटी को और भी स्मूथ बनाते हैं।

OnePlus 15R Ace Edition कब होगा लांच?

OnePlus 15R Ace Edition भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होगा और इसे Amazon और OnePlus इंडिया वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा। नए Electric Violet कलर ऑप्शन के जुड़ने के बाद, OnePlus 15R अब तीन रंगों में उपलब्ध होगा, Charcoal Black, Electric Violet और Mint Green। इसे स्टैंडर्ड 15R और OnePlus Pad Go 2 के साथ पेश किया जाएगा, जिससे यूज़र्स के पास अब ज्यादा विकल्प होंगे।

Source

ये भी पढ़े ! Oppo Reno 15C की लॉन्चिंग से पहले सामने आए धमाकेदार फीचर्स, जानें पूरी डिटेल्स


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।