Xiaomi अपनी फ्लैगशिप Z-सीरीज़ के बाद अब Xiaomi 17 Ultra के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी में है। हाल ही में इसका ग्लोबल मॉडल FCC और IMEI डेटाबेस पर देखा गया है, जिससे फोन के सॉफ्टवेयर, कनेक्टिविटी और कुछ अहम फीचर्स की जानकारी सामने आई है। इससे पता चलता है कि Xiaomi 17 Ultra न केवल चीन बल्कि वैश्विक मार्केट में भी उपलब्ध होगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
FCC लिस्टिंग से हुआ बड़ा खुलासा
FCC लिस्टिंग में Xiaomi 17 Ultra को मॉडल नंबर 2512BPNDAG और FCC ID 2AFZZ2512BPN के साथ देखा गया। लिस्टिंग में यह संकेत मिला कि स्मार्टफोन HyperOS 3 पर रन करेगा, जो Android 16 बेस्ड है। FCC E-label के अनुसार यह डिवाइस यूरोपियन मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे इसके ग्लोबल लॉन्च की संभावना बढ़ गई है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन GSM / GPRS, WCDMA, 4G LTE और 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा Wi-Fi 4, Wi-Fi 5, Wi-Fi 6 और लेटेस्ट Wi-Fi 7 (802.11be) सपोर्ट की पुष्टि हुई है, जो 2.4GHz, 5GHz और 6GHz बैंड्स पर काम करेगा। इसके साथ ही Bluetooth BR/EDR/LE और NFC भी दिया जाएगा।

वायरलेस चार्जिंग और बैटरी
FCC सर्टिफिकेशन में यह भी देखा गया कि Xiaomi 17 Ultra में Wireless Power Transfer (WPT) 110-148kHz रेंज में सपोर्ट करेगा। हालांकि वायरलेस चार्जिंग का सटीक वॉटेज अभी सामने नहीं आया है। बैटरी की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6,000mAh से 7,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस हो सकता है, जो हाई-यूजर्स के लिए पावर बैकअप का बड़ा अपग्रेड साबित होगा।
मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
लीक हुई स्पाय तस्वीरों के अनुसार Xiaomi 17 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें OmniVision OV50X 1-इंच सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा, जो Samsung ISOCELL HP5 सेंसर पर आधारित हो सकता है। तीसरा कैमरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस होगा। इस कैमरा कॉन्फ़िगरेशन के साथ Xiaomi 17 Ultra DSLR-जैसी फोटोग्राफी और हाई-ज़ूम की सुविधा प्रदान कर सकता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बो
Xiaomi 17 Ultra में सबसे लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलने की संभावना है। यह प्रोसेसर हाई-एंड गेमिंग, AI फीचर्स और स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए जाना जाता है। इसके साथ फोन यूज़र्स को फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस देगा और अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन्स जैसे Samsung Galaxy S25 Ultra, iPhone 16 Pro Max और Vivo X300 Pro को कड़ी टक्कर देगा।
कब होगा लांच
हालांकि ग्लोबल लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi 17 Ultra का होम मार्केट चीन में 26 दिसंबर 2025 को लॉन्च होने की संभावना है। ग्लोबल लॉन्च नए साल 2026 की शुरुआत में हो सकता है। इससे पता चलता है कि Xiaomi 17 Ultra वैश्विक यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़े ! 12GB RAM, Glacier VC कूलिंग और 165FPS के साथ OnePlus 15R भारत में लॉन्च, जानें कीमत
