Xiaomi 16: भारत में ऐसे कई यूजर है जो ब्रांडेड फ़ोन यूज़ करना बेहद पसंद करते है, ऐसे ही एक नामी ब्रांडेड कंपनी Xiaomi अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच करने जा रहा है। अगर आप भी Xiaomi का सबसे तगड़ा मोबाइल फ़ोन लेना चाहते है, तो Xiaomi 16 आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है। हालाँकि, कंपनी ने इसकी लांच डेट और फीचर्स को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है।
ये स्मार्टफोन (Xiaomi 16) अभी हाल ही में लांच हुए Xiaomi 15 के अपग्रेड वर्जन पर पेश कर सकता है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि, Xiaomi अपने अपकमिंग फ़ोन में Android 16 पर आधारित HyperOS 3 को शामिल करेगा, जिसमे UI से जूड़े कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Xiaomi 16 में मिल सकते है ये धांसू फीचर्स
कंपनी ने इस फ़ोन के फीचर्स को लेकर अभी तक को जानकारी शेयर नहीं किया है। जानी मानी मीडिया का मानना है कि, Xiaomi 16 को भारत में 6.3 इंच का वाइब्रेंट AMOLED डिस्प्ले के साथ लांच किया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1200 x 2670 पिक्सल हो सकता है। यह फ़ोन भारत में In Display Fingerprint Sensor, 144 Hz Refresh Rate, 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश होगा।
Category | Specification |
General | Android v15 |
Display | 6.3 inches, 1200 x 2670 px, 144 Hz Display with Punch Hole |
Camera | 200 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear & 50 MP Front Camera |
Processor | Snapdragon 8 Elite 2, Octa Core Processor |
Connectivity | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Wi-Fi, NFC, IR Blaster |
Battery | 6800 mAh Battery with 100W Fast Charging |
Storage | 12 GB RAM, 256 GB inbuilt |
Expected Price | ₹69,990 |
पहली बार मिलेगा HyperOS 3 ऑपरेटिंग सिस्टम का भरपूर माज़ा
HyperOS 3 एक ऑपरेटिंग सिस्टम, जिसे Xiaomi ने खुद बनाया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल स्मार्टफोन, IoT डिवाइस और ऑटोमोबाइल जैसे श्याओमी हार्डवेयर के लिए किया जाता है, जो MIUI, Vela OS, Meena OS और कार-केंद्रित ऑपरेटिंग सिस्टम के सॉफ्टवेयर को एक फॉम में लाने का काम करता है। Xiaomi ने Android 16 पर आधारित HyperOS 3 को बनाया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य उद्देश्य Xiaomi मोबाइल को Google सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सके।

दिल खुश कर देगा इसका कैमरा सेटअप
Xiaomi का यह फ़ोन खासकर फोटोग्राफी लवर्स और लड़कियों के लिए बनाया जा रहा है, जो DSLR से अच्छा फोटो क्लिक करके दें। इसका मुख्य कैमरा 200MP का है, जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। दूसरा और तीसरा कैमरा 50MP + 50MP है, जो OIS और Ultra Wide Lens प्रदान करेगा। इस फ़ोन के फ्रंट में भी 50MP का कैमरा दिया जायेगा, जो वीडियो कालिंग और रील्स बनाने वालो के लिए जबरदस्त साबित हो सकता है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 8K @ 30 fps का सपोर्ट दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े ! 27 मई को भारत में लांच होगा Realme GT 7 Dream Edition, जाने क्या होगा खाश
चार्जिंग की समस्या नहीं करेगी परेशान
इस फ़ोन का बैटरी यूजर के लिए काफी तगड़ा रहने वाला है, क्यूंकि कंपनी ने इसके चार्जिंग सिस्टम और बैकअप पॉइंट पर बहुत काम किया है। इस फ़ोन में यूजर को 6800mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकता है, जो लंबी बैकअप प्रदान करेगा। फ़ास्ट चार्जिंग की बात करें तो इसमें 100W Fast Charging और 50W Wireless Charging तकनीक दिया जा सकता है।
जल्द दे सकता है दस्तक
शाओमी (Xiaomi) का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 16 बहुत जल्द भारत में लांच किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ के साथ मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है।
अगर हमारे पास इसके लॉन्चिंग के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी मिलती है तो हम आपके लिए इस जानकारी को अपने अगले न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से जरूर आप तक पहुचायेंगे।
कितनी हो सकती है कीमत ?
यह फ़ोन अभी तक भारत और गलोबल मार्केट में लांच नहीं हुआ है। और ना ही कंपनी ने इसके कीमत को लेकर पुस्टि नही किया है। एक अनुमानित कीमत की बात करें तो यह अपकमिंग फ़ोन ₹69,990 की शुरूआती कीमत पर एंर्टी कर सकता है।
ये भी पढ़े ! Tecno Pova Curve 5G: 15000 में मिलेगा AI से लैस स्मार्टफोन, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ देखें पहली झलक